तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 11 जनवरी है और आज का संबंध है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु से. भारत में दो कॉन्सपिरेसी थियरी सबसे मशहूर या कहें की आम हैं. एक ये कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु प्लेन दुर्घटना में नहीं हुई. और दूसरी ये कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु नहीं नेचुरल थी. बल्कि उनकी हत्या की गई थी. किसी भी थियरी को प्रैक्टिकल में बदलने के लिए ज़रूरत होती है सबूत की. और सबूत हैं वो दस्तावेज जो भारत सरकार के पास हैं. देखिए वीडियो.
तारीख: लाल बहादुर शास्त्री की मौत की वजह क्यों सामने नहीं आ पाई?
जांच से जुड़े दस्तावेज भारत सरकार के पास हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement