किताबवाला के आज के एपिसोड में चर्चा करेंगे पीयूष बबेले की किताब ‘गांधी: सियासत और सांप्रदायिकता’ पर. इसे छापा है जेनुइन पब्लिकेशन एंड मीडिया लिमिटेड ने. पीयूष ने इस किताब में महात्मा गांधी के जीवन और उनके द्वारा दी गई सीखों को लेकर बात की है. इतिहास किसी विचारधारा पार्टी समय या काल का रेहन तो होता नहीं, कि आप तय करें कुछ एक हिस्सों पर ही बात होगी, आज गांधी: सियासत और सांप्रदायिकता को लेकर बात होगी. जिन्ना और गांधी के बीच हुई वार्ताओं की बात, जिसमें गांधी ने मुल्क के विभाजन को रोकने की पूरी कोशिश की थी.