The Lallantop
Logo

किताबी बातें: रेल मंत्री पद की शर्त पर लालू यादव ने क्यों सोनिया गांधी को बुरा भला कह दिया?

पासवान ने जीवन के अंतिम दिनों तक, 6 प्रधानमंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम किया था.

Advertisement

ये कहानी है, लोक जन शक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की. वही पासवान, जिन्हें उनके विरोधी मौसम वैज्ञानिक बुलाते थे. साल 1969 से 2019 तक यानी टोटल 50 साल से रामविलास पासवान किसी न किसी पद पर रहे. वो साल 69 में पहली बार विधायक बने. तब से गंगा में न जाने कितना पानी बह गया. मगर पासवान की सियासत के दरख्त न हिले न डुले. वे खड़े के खड़े रहे, अपनी जगह अडिग-अटल. पासवान ने जीवन के अंतिम दिनों तक, 6 प्रधानमंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम किया था. ये थे, वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement