इस एपिसोड में बात करेंगे- बैटल ऑफ तोलोलिंग (Battle Of Tololing) की. भारतीय जवानों ने कैसे जीता तोलोलिंग? चट्टानों को अखरोट की तरह तोड़ देने वाला हथियार कौन-सा था? साथ ही जानेंगे वो किस्सा जब इंडियन एयर फोर्स के निशाने पर आए- नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ. उनकी जान किस्मत से बच गई थी.कहानी की शुरुआत होती है एक क्रिकेट मैच से. साल 1999, 8 जून की तारीख. मैंचस्टर का मैदान. भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स का मैच खेल रहे थे. ठीक तब जब कारगिल में दोनों देश की सेनाएं आमने सामने या कहना चाहिए ऊपर नीचे थीं. वीडियो देखिए.
तारीख: इंडियन एयर फोर्स के निशाने पर थे मुशर्रफ और नवाज, कारगिल में IAF ने कैसे पासा पलटा?
Kargil War: Tololing पर कब्जे के आसरे Pakistan का पूरा प्लान टिका था. इसलिए इंडियन आर्मी ने जैसे ही तोलोलिंग को फतेह किया. युद्ध की पूरी दिशा बदल गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement