The Lallantop
Logo

तारीख: माफिया, फाइटर जेट और पॉर्नस्टार का फिदायीन हमला, कहानी जापान के सबसे बड़े स्कैंडल की

WW2 में जब जापान हार की कगार पर था. उनके पाइलट अमेरिकी जहाज़ों पर फिदायीन अटैक करते थे. जापान में इन्हें कामिकाजे अटैक कहते थे. 1976 की एक सुबह टोक्यो में जो प्लेन गिरा था. वो भी ऐसा ही एक कामिकाजे अटैक था. जिसका निशाना था - जापान का सबसे बड़ा माफिया बॉस. और इसे अंजाम देने वाला?जापान का एक फेमस पोर्नस्टार था.

Advertisement

23 मार्च की तारीख़. साल 1976. उगते सूरज का देश जापान, सूरज का स्वागत कर ही रहा था. कि इस सुबह में एक ज़बरदस्त शोर ने ख़लल डाला. राजधानी टोक्यो के एक पॉश रिहायशी इलाक़े में कुछ हुआ था. आसमान से प्लेन गिरा सीधा एक दो मंज़िला इमारत के ऊपर. भयानक आग का गोला बना. आग जो प्लेन और बिल्डिंग, दोनों को घेर चुकी थी. इत्तेफ़ाक से बिल्डिंग में रह रहे दो लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि प्लेन के पाइलट की क़िस्मत ऐसी नहीं थी. उसकी मौत हो गई. पुलिस आई. तहक़ीक़ात शुरू हुई. पता चला कि ये कोई प्लेन हादसा नहीं था. WW2 में जब जापान हार की कगार पर था. उनके पाइलट अमेरिकी जहाज़ों पर फिदायीन अटैक करते थे. जापान में इन्हें कामिकाजे अटैक कहते थे. 1976 की उस सुबह टोक्यो में जो प्लेन गिरा था. वो भी ऐसा ही एक कामिकाजे अटैक था. जिसका निशाना था - जापान का सबसे बड़ा माफिया बॉस. और इसे अंजाम देने वाला?जापान का एक फेमस पोर्नस्टार था. ऐसा उसने इसलिए किया ताकि वो समुराई परंपरा का पालन कर सके. कौन था ये पोर्नस्टार? उसने कामिकाजे अटैक को अंजाम क्यों दिया? क्या थी जापान के इस हैरतअंगेज़ स्कैंडल की कहानी? जानेंगे आज के एपिसोड में. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement