हमारा स्पेशल प्रोग्राम तारीख. इसमें आपको सुनाते हैं उस तारीख से जुड़े इंटरनेशनल किस्से. आज 09 मार्च है. और इस तारीख़ का ताल्लुक़ है हिरो ओनोडा से. एक आत्मसमर्पण से. आत्मसमर्पण जिसके चलते हिरो ओनोडा हीरो बन गया. हिरो ओनोडा. 19 मार्च, 1922 को जन्मे हिरो 18 साल की उम्र में जापान इंपीरियल आर्मी में भर्ती हुए. और प्रमोशन पाते हुए, इंटेलिजेंस ऑफ़िसर बन गए. 17 जनवरी, 2014 को 91 वर्ष की उम्र में हार्ट फ़ेलियर के चलते उनका देहांत हो गया. हिरो ओनोडा का 9 मार्च से क्या कनेक्शन है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.