तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 6 जनवरी है और आज ही के दिन यानी 6 जनवरी 1989 को इंदिरा की हत्या के जुर्म में केहर सिंह और सतवंत सिंह को फांसी दी गई थी. इंदिरा की हत्या में सीधे-सीधे दो लोगों का हाथ था. बेअंत सिंह और सतवंत सिंह. यही दोनों थे, जिन्होंने इंदिरा पर गोली चलाई थी. बेअंत सिंह को तो मौक़े पर ही मार गिराया गया था. और संतवंत को गिरफ़्तार कर लिया गया. तहक़ीकात में कुछ और नाम सामने आए. केहर सिंह, जो बेअंत सिंह का रिश्तेदार था और बलबीर सिंह. इसके बाद इन तीनों पर मुक़दमा चलाया गया. देखिए वीडियो.
तारीख: इंदिरा गांधी की हत्या से बाज का क्या कनेक्शन था?
आज ही के दिन इंदिरा के हत्यारों को फांसी दी गई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement