The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी गैंगस्टर बिंदी जोहल की जो सीधे माथे पर गोली मारने की धमकी देता था

बिंदी को कैनेडा में दो तरीके से पेश किया जाता है. एक तरफ वो बहुत बड़ा शैतान है और दूसरी तरफ वहां रह रहे कुछ दक्षिण एशियाई लोगों का हीरो भी. कई बच्चे उसके जैसा बनना चाहते हैं.

Advertisement

बिंदी जोहल. एक ऐसा गैंग्स्टर, जिसकी किसी ज़माने में कैनेडा में तूती बोलती थी. ड्रग स्मगलिंग से लेकर एक्सटॉर्शन तक उसने सारे इल्लीगल धंधे किए. जिसको जब चाहा, मौत के घाट उतार दिया. खुलेआम पार्टी. फ्लैशी जूलरी पहनकर नाईटक्लब्स में बोतले खोलना..ये सब उसके शगल थे. कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि बिंदी से ही कैनेडा में गैंगवॉर और कार्टेल्स की शुरुआत हुई. आजकल कैनेडा से ऑपरेट करने वाले गोल्डी बराड जैसे गैंग्स्टर बिंदी के ही पैटर्न को फॉलो करते हैं. बिंदी जोहल ने अपने ही आकाओं का क़त्ल करवा दिया और बाद में उसी के एक शागिर्द ने जोहल को भी मौत दी. कौन था ये गैंग्सटर, क्या है इसकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement