The Lallantop
Logo

तारीख: पाटलिपुत्र की खोज कैसे हुई? औरंगजेब ने नाम बदलकर पटना क्यों किया?

कैसे हुई Patliputra की खोज? किसने बनाया था पाटलिपुत्र? Aurangzeb ने नाम क्यों बदला?

Advertisement

कहानी पाटलिपुत्र (Patliputra) की. पटना (Patna) ही पाटलिपुत्र है. ये बात आज हमें मालूम है. लेकिन महज 130 साल पहले तक आर्कियोलॉजिस्ट्स के लिए पाटलिपुत्र एक अबूझ पहेली था. यूं 1780 से ही इतिहासकार पटना और पाटलिपुत्र का कनेक्शन जोड़ने में लगे थे. लेकिन ये दोनों शहर एक ही हैं - ये बात बिना सबूतों के प्रूव नहीं हो सकती थी. साल 1878 में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, एलेक्सेंडर कनिंघम ने इलाके का सर्वे किया. वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement