The Lallantop
Logo

तारीख: हजारों साल पहले मक्का के काबा में क्या था?

45 साल पहले की बात है. नवंबर के महीने में इस्लाम की सबसे पवित्र जगह ख़तरे में बताई गई. सऊदी अरब के मक्का में एक गुट ने अल हरम मस्जिद पर कब्ज़ा कर लिया था.

Advertisement

 20 नवंबर इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से साल 1400 की पहली तारीख़ थी. देश-दुनिया के हज़ारों यात्री मक्का में मौजूद थे. सब मस्जिद में नमाज़ का इंतजार कर रहे थे. नमाज़ शुरू भी हुई. पर  जैसे ही पूरी होने का वक्त आता है, सफेद रंग के कपड़ों में 200 लोग ऑटोमेटिक हथियार निकाल लेते हैं. और मस्जिद के साथ, उसके माइक पर कब्ज़ा कर लेते हैं. 2 हफ्ते तक मस्जिद उनके कब्ज़े में रही. कई लोगों की जान गई. सरकार को सेना भेजनी पड़ी. दूसरे देशों की मदद लेनी पड़ी. पर सवाल ये कि कौन थे ये लोग, जिन्होंने इस्लाम की सबसे पवित्र जगह पर कब्ज़ा किया. और ये चाहते क्या थे? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोडस.

Advertisement

Advertisement
Advertisement