The Lallantop
Logo

तारीख: कॉफी के इस ब्रिलिएंट मार्केटिंग कैम्पेन ने पूरा बाजार हिला दिया

1970 के दशक तक जापान के लोग Coffee के ऊपर चाय को ही तरजीह देते रहे. लेकिन फिर आई एक कम्पनी. जिसने एक ऐसा दांव चला कि जापान के लोग कॉफी के दीवाने हो गए. इस एपिसोड में किस्सा एक ब्रिलिएंट मार्केटिंग कैम्पेन का.

Advertisement

कहते हैं कि जब यूरोप में पहली बार कॉफी (History of Coffe) का आगमन हुआ, और लोग इसे पसंद करने लगे, चर्च ने कॉफी पर बैन लगा दिया. वजह बताई गई कि- कॉफी से सुरूर चढ़ता है. नशा होता है. हालांकि असली कारण दूसरा था. दरअसल, कॉफी की खोज मिडिल ईस्ट में हुई थी. इसलिए चर्च ने इसे मुस्लिम ड्रिंक मानकर इस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद 16वीं शताब्दी में रोमन कैथोलिक चर्च के एक पोप हुए. वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement