Border 2 के टीज़र लॉन्च के बाद से ही Varun Dhawan को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. Ghar Kab Aaoge गाने पर उनके एक्सप्रेशन और डांस का भी खूब मज़ाक बन रहा है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि वरुण धवन के खिलाफ कोई नेगेटिव पीआर कैम्पेन चलाया जा रहा है. अब इस मसले पर ‘बॉर्डर 2’ की प्रोड्यूसर Nidhi Dutta ने अपनी नाराज़गी जताई है. साथ ही वरुण को ट्रोल करने वालों को उन्हें ‘एंटी-नेशनल’ बता दिया है.
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एक्टिंग को खराब बताया, तो प्रोड्यूसर ने कहा देशद्रोही!
'बॉर्डर 2' की प्रोड्यूसर का कहना है कि जो लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. क्योंकि वो वरुण एक परमवीर चक्र अवॉर्डी का रोल कर रहे हैं.


वरुण ने 'बॉर्डर 2' में परमवीर चक्र अवॉर्डी मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है. इस बात का हवाला देते हुए निधि ने अपने X प्रोफ़ाइल पर लिखा,
"उन सभी देशद्रोहियों को बधाई, जो देश के एक परमवीर चक्र अवॉर्डी का रोल करने वाले एक्टर को गिराने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं. ये आपकी फिल्म है इंडिया. उम्मीद है कि दर्शक ऐसे लोगों को पहचानेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे."

निधि की ये बात इंटरनेट पर लोगों को खास रास नहीं आ रही है. एक यूजर ने लिखा ,
"अगर ये हमारी फिल्म है, तो प्लीज़ इसकी पूरी कमाई देश के सैनिकों को डोनेट करने की शपथ लीजिए."

दूसरे ने कहा,
"मुझे नहीं पता था कि मेरे देश का नाम वरुण धवन है."

तीसरे ने कमेंट किया,
"एक आइकॉनिक गाने में की गई ओवरएक्टिंग की आलोचना करना अब देशद्रोह हो गया है क्या? क्या आप बहक गई हैं? या ये आपका उस क्लासिक गाने के खराब रीमेक को प्रमोट करने का तरीका है?"

हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. ये बात छिपी नहीं कि 'घर कब आओगे' गाने के बाद वरुण की ट्रोलिंग और बढ़ी है. ऐसे में इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने उनसे पूछा,
"भाई आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं लोग. उस पर क्या कहेंगे?"
इसके जवाब में वरुण धवन ने कहा,
"इसी सवाल ने (घर कब आओगे) गाना हिट करवा दिया. सब एंजॉय कर रहे हैं. रब दी मेहर."

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब वरुण धवन की उनकी एक्टिंग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. हालांकि 'बदलापुर', 'अक्टूबर' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस की तारीफ भी हुई है. मगर जब से 'बॉर्डर 2' का टीजर और गाना आया है, उनकी इंटरनेट पर खूब भद्द पिटी है. अब ये ऑर्गैनिक है या पेड स्मीयर कैंपेन, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पिछले दिनों ऐसा ही कुछ तारा सुतारिया के साथ भी हुआ था, जब वो एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर नज़र आई थीं. बाद में तारा ने खुद बताया कि उनके खिलाफ कोई जानबूझकर नेगेटिव पीआर करवा रहा था.
कुछ उसी तरह वरुण के केस में भी इंटरनेट पर एक वॉट्स ऐप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें किसी सोशल मीडिया पेज ओनर से कहा गया है कि वो 'बॉर्डर 2' में वरुण के काम की आलोचना करें.

काम की आलोचना करना जायज़ है. मगर दिक्कत तब बढ़ी जब मीम पेजों से ये कहा गया कि वो वरुण की हाइट का मज़ाक उड़ाएं. इस दौरान उनके लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने की बात भी कही गई. हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है, इस पर अभी क्लैरिटी नहीं है.
वीडियो: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' क्यों हुई फ्लॉप? राजपाल यादव ने बताया


















