गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार प्रोफेसर हरीश चन्द्र वर्मा (HC Verma) आए. उनकी लिखी Concept of Physics (Volume 1 & 2), विज्ञान के छात्रों विशेषकर IIT की तैयारी करने वालों के बीच बहुत चर्चित है. सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यू में उन्होंने इस किताब के लिखने के आइडिया और बाकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. वे कानपुर IIT में प्रोफेसर भी रहे हैं. अपने कानपुर IIT के दिनों को भी प्रोफेसर वर्मा ने याद किया. इसके साथ ही उन्होंने भौतिक विज्ञान से जुड़े कई सवालों का जवाब भी दिया. अगर धरती घूमना बंद कर दे, चंद्रमा गायब हो जाए, ग्रेविटी न रहे और समय यात्रा (Time Travel) से जुड़े सवालों पर एचसी वर्मा ने सब समझाया. इसके साथ ही अपने बचपन के दिनों को याद कर फेल होने से लेकर IIT टॉप करने तक के किस्से सुनाए.पूरा इंटरव्यू ज़रूर देखें.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: HC Verma ने वेद, ज्योतिष का विज्ञान से संबंध समझाया, Time Travel पर ये बताया
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार प्रोफेसर हरीश चन्द्र वर्मा (HC Verma) आए. उन्होंने भौतिक विज्ञान (Physics) से जुड़े कई सवालों का जवाब भी दिया. अगर धरती घूमना बंद कर दे, चंद्रमा गायब हो जाए, ग्रेविटी न रहे और समय यात्रा (Time Travel) से जुड़े सवालों पर एचसी वर्मा ने सब समझाया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)

.webp)
.webp)