गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार प्लेबैक सिंगर हरिहरन (Hariharan) आए. उन्होंने 'चप्पा चप्पा चरखा' और ‘तू ही रे’ जैसे हिट गानों के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), आशा भोस्ले (Asha Bhosle) के साथ काम करने पर भी बात की. अम्बरीश पुरी के मजेदार किस्से भी सुनाए. हरिहरन ने अपनी गजल और भजनों पर भी खुलकर बात की. देखें पूरा एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्लेबैक सिंगर हरिहरन ने अपने भजन, लता जी और अमरीश पुरी के मजेदार किस्से सुनाए
प्लेबैक सिंगर हरिहरन ने 'चप्पा-चप्पा चरखा चले' और 'तू ही रे' गाने के पीछे की कहानी के साथ-साथ AR Rahman और भजनों पर भी खूब बात की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement