गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार सिंगर रब्बी शेरगिल आए. उन्होंने अपनी फेमस एल्बम रब्बी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बुल्ला की जाना गाना हिट होने के बाद क्या हुआ. रब्बी शेरगिल ने बिलकिस पर गाना बनाने और 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर भी बात की. उन्होंने हिट गानों के पीछे म्यूजिक इंडस्ट्री के सच पर भी बात की. देखें पूरा इंटरव्यू.