भारत के सबसे बड़े फुटबॉलर सुनील छेत्री ने भारत में फुटबॉल की हालत और क्रिकेट से तुलना पर काफी बातें कीं. विराट कोहली उनके दोस्त हैं, दोस्ती पर भी खुलकर सब बताया. सुनील ने बताया कि विराट और वे कैसे दोस्त बने और अब क्या बातें करते हैं. अपने बचपन के किस्सों को याद करके सुनील ने बताया कि कैसे वे एक फुटबॉलर बने. सुनील ने अपने माता-पिता के संघर्ष पर भी बात की. उन्होंने फुटबॉल के फ्यूचर, ओलंपिक में भारत की खराब हालत और खेलों में सुधार पर सौरभ द्विवेदी से खुलकर बात की. देखिए पूरा एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: सुनील छेत्री ने विराट से दोस्ती, ओलंपिक में देश की खराब हालत, कतर की कथित बेईमानी पर क्या बताया?
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार फुटबॉलर सुनील छेत्री आए. उन्होंने भारत में फुटबॉल की हालत और क्रिकेट से तुलना पर बात की. उन्होंने विराट कोहली से अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात की. देखिए पूरा इंटरव्यू...
Advertisement
Advertisement
Advertisement