साल 2004 का अक्टूबर महीना. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत टूर पर थी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट खत्म हो चुके थे. कंगारू 1-0 से आगे थे और सीरीज का तीसरा टेस्ट नागपुर में होना था. मैच से ठीक पहले ख़बर आई कि टीम इंडिया के कैप्टन सौरव गांगुली को चोट लग गई है और वह तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. शुरू में तो सबने लगभग यकीन ही कर लिया, लेकिन बाद में कुछ और ही कहानियां सामने आ गईं. कहानियां, जिन्हें सुनने वालों को यकीन हो जाता है कि यही सच है, लेकिन सबका सच एक नहीं होता. देखिए वीडियो.
विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के साहब शशांक मनोहर ने दिया ICC से इस्तीफा
कहानी पूर्व ICC चेयरमैन शशांक मनोहर की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement