The Lallantop
Logo

IRCTC शेयर्स के भाव गिरने से इनवेस्टर्स को कितना नुकसान?

पूरा तियां-पांचा समझिए.

Advertisement

IRCTC का शेयर अपनी लिस्टिंग के दिनों से ही इंवेस्टर्स को मालामाल किए जा रहा था. हालांकि बीच में ये तेज़ी कुछ दिनों के लिए थम सी गई, मानो कोई धावक थोड़ी देर के लिए सुस्ता रहा हो. लेकिन फिर इसने और तेज़ दौड़ लगानी शुरू कर दी. ये सब आपको नम्बर्स में बताएं तो IRCTC का IPO 320 रुपये का था. अधिक जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement