The Lallantop
Logo

बीमा क्या होता है, "कोरोना कवच" और "कोरोना रक्षक" कैसे अलग हैं?

इंश्योरेंस का पूरा तामझाम, आसान भाषा में.

Advertisement

कोरोना कवच पॉलिसी और कोरोना रक्षक पॉलिसी दोनों ही COVID-19 के उपचार से संबंधित हॉस्पिटलाईज़ेशन के खर्चों को कवर करने के लिए शॉर्ट टर्म हेल्थ प्लान हैं. दरअसल IRDAI ने हाल ही में बीमा कंपनियों को COVID-19 के उपचार से संबंधित हॉस्पिटलाईज़ेशन के खर्चों को कवर करने के लिए शॉर्ट टर्म हेल्थ प्लान (अल्पकालिक स्वास्थ्य योजनाओं) की पेशकश करने का निर्देश दिया था. शॉर्ट टर्म हेल्थ प्लान, मतलब, इन पॉलिसीज़ की अवधि साढ़े तीन माह, साढ़े छह माह और साढ़े नौ माह की ही हो सकती है. इसलिए ही तो IRDA ने कहा है कि इन पॉलिसीज़ से जुड़ी गाइडलाइंस सिर्फ़ 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेंगी. देखिए और समझिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement