गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार कार्डियक सर्जन डॉक्टर रमाकांत पांडा आए. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से लेकर लालू प्रसाद यादव जैसे कई राजनेताओं की हार्ट सर्जरी की है. उन्होंने दिल से जुड़ी सर्जरी के प्रकार से लेकर इससे जुड़े कई मिथों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि दिल के लिए कौन सा तेल खाना ठीक रहता है. शराब का दिल पर क्या असर होता है. साथ ही डॉक्टर ने न्यूजरूम में CPR करके भी दिखाया, ताकि अगर किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो कैसे उसकी जान बचाएं. कम उम्र में हार्ट अटैक, वैक्सीन से हार्ट की दिक्कतें और दिल की बीमारियों को लेकर डॉक्टर रमाकांत पांडा ने क्या बताया, जानने के लिए देखिए पूरा इंटरव्यू
गेस्ट इन द न्यूजरूम: कार्डियक सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा ने जिम में हार्ट अटैक, दिल पर शराब के असर को लेकर क्या बताया?
डॉ. रमाकांत पांडा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लालू प्रसाद यादव सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की दिल की सर्जरी की है. उन्होंने लल्लनटॉप के Guest in the Newsroom प्रोगाम में क्या बता दिया?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)


.webp)