BJP 48, AAP 22. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi election results) में आए नतीजों के बाद पार्टियों के विधायकों की संख्या है. नेतानगरी (Netanagri) में इन्हीं नतीजों के असर पर बात हुई. एक तरफ़ ये जीत जहां BJP के लिए बड़ी है. वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. दिल्ली और पंजाब में टूट का खतरा (AAP Delhi and Punjab breakdown danger), केजरीवाल (Arvind Kejriwal jail) के दोबारा जेल जाने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, कांग्रेस शून्य सीटें पाकर भी खुश है. क्योंकि वो ख़ुद तो नहीं जीती, लेकिन आम आदमी पार्टी को भी जीतने नहीं दिया. इस दिलचस्प चर्चा को देखने-सुनने के लिए देखिए वीडियो.
नेतानगरी: दिल्ली-पंजाब में टूट और केजरीवाल के दोबारा जेल जाने का खतरा... AAP के पास क्या रास्ता है?
Netanagri में इस हफ्ते Delhi election results पर चर्चा हुई. BJP की जीत और AAP की हार के अंतरूनी कारणों पर तो बात हुई ही. साथ ही, दिल्ली में बीजेपी किसे बनाएगी सीएम, कौन हैं रेस में? अमित शाह के घर मीटिंग में प्रवेश वर्मा ने क्या कहा? ये भी पता चला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement