The Lallantop
Logo

तारीख: CIA का ‘पिशाच’ कांड क्या है? Vampire और ‘Eye of God’ से जीती लड़ाई

CIA ने Philippines में कम्युनिस्ट गुरिल्ला विद्रोहियों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध अभियान चलाया था.

Advertisement

आज हम सुनाएंगे कहानी उस घटना की जब तथाकथित वैम्पायर ने एक देश में तख्तापलट होने से बचा लिया. कहानी की शुरुआत होती है फिलीपींस से. सात हजार द्वीपों से मिलकर बना ये देश कभी स्पेन की कॉलोनी हुआ करता था. द्वितीय विश्व के दौरान जापान ने फिलीपींस पर कब्जा किया. युद्ध खत्म होने के बाद फिलीपींस को आजादी मिली. और साल 1953 में देश के नए राष्ट्रपति बने रमन मैग्सेसे. ये वही हैं जिनके नाम पर हर साल एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया जाता है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement