तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 22 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है से बोयरा की जंग से. चूंकि युद्ध की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी. इसलिए भारतीय वायुसेना को जवाबी हमले की पर्मिशन मिलने में देर लगी. पर्मिशन मिलते ही आज ही के दिन यानी 22 नवंबर 1971 को भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. देखिए वीडियो.