इस बार दी लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर 'अंकुर अग्रवाल और आवेश अली' (Ankur Agarwal and Awesh Ali). अंकुर और आवेश यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शॉर्ट फॉर्मेट में फनी रिलेटेबल कॉन्टेंट बनाकर पोस्ट करते हैं. Youtube पर ‘Ankur Agarwal Vines’ नाम से उनका चैनल है. अंकुर और आवेश अपने कुछ दोस्तों के साथ वीडियो बनाते हैं. वो आसपास मौजूद लोगों को किरदार में रखकर उन पर वीडियो बनाते हैं. कॉमेंट सेक्शन में उनकी वीडियो देखने वाले लोग बताते हैं कि वो इनकी वीडियो से काफी रिलेट करते हैं. दी लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने डांस अकादमी चलाते हुए शॉर्ट वीडियोज बनाना शुरु किया. साथ ही बताया कि उनके परिवार और आसपास के लोग वीडियो बनाने में कैसे उनकी मदद करते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली कमाई के बारे में बताया. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें वीडियो.
बैठकी: लोगों के जीवन से जुड़े फनी कॉन्टेंट बनाकर वायरल हुए अंकुर अग्रवाल ने लल्लनटॉप को क्या बताया?
Ankur Agarwal Vines नाम के यूट्यूब चैनल वाले Ankur Agarwal और Awesh Ali ने दी लल्लनटॉप से बात की और अपने सफर के बारे में बताया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement