The Lallantop
Logo

तारीख: अब्दाली ने हरमंदिर साहिब को क्यों तोड़ा? इसके बाद क्या हुआ?

Ahmed Shah Abdali को अफगनिस्तान की सत्ता कैसे मिली? अब्दाली ने गोल्डन टेम्पल पर आक्रमण क्यों किया? क्या हुआ इस आक्रमण के दौरान? सिख सरदारों ने अब्दाली से बदला कैसे लिया?

Advertisement

कहानी की शुरुआत होती है 1735 से. ईरान के शासक नादिर शाह ने दिल्ली में कत्लेआम मचाया और खूब सारी दौलत लूटकर ले गया. जिनमें एक कोहिनूर हीरा भी था. यही हीरा बाद में अहमद शाह अब्दाली (Ahmed Shah Abdali) के हाथ लगा. अब्दाली अफगनिस्तान के शासक कैसे बने, इसे लेकर एक दिलचस्प किस्सा है. दरअसल जब नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला किया, अहमद शाह अब्दाली भी साथ आया था. दिल्ली पर कब्जे के बाद वो कुछ दिन दिल्ली के लाल किले में रुका. एक रोज जब अब्दाली दीवान-ए-आम के आगे खड़ा था, हैदराबाद के पहले निजाम आसफ जाह की नजर अब्दाली पर पड़ी. वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement