90 का दशक, टाइटैनिक ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और विश्व राजनीति एक ध्रुव, 17 टुकड़ों में टूट चूका था. टाइटैनिक ने बॉक्स ऑफिस में झंडे गाड़ दिए. इस क्रिएशन और डिस्ट्रक्शन के दौर में एक अमेरिकी इंजीनियर डेनिस टीटो को अजीबो-गरीब किस्म के पर्यटन का फितूर चढ़ा. 7 दिन, 6 रात के पैकेज के लिए उसने 20 मिलियन डॉलर यानी उस जमाने के 94 करोड़ रुपये फूंक दिए. ये कोई मालदीव-स्विट्जरलैंड का टूर तो नहीं था. बल्कि आसमान की उचाईयों में, कोहरे से भी कोसों ऊपर, अंतरिक्ष का था. 2001 में डेनिस 400 किलोमीटर ऊंचाई पर बने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर घूमने गए. बहरहाल, इस एक मिशन ने स्पेस टूरिज्म की पूरी इंडस्ट्री की नींव रख दी. स्पेस टूरिज्म यानी आम नागरिक को स्पेस में घूमाना. अब एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे धुरंधर भी इस बिज़नेस में कूद पड़े हैं. इसी बीच 14 अप्रैल को खबर आई कि मशहूर पॉप सिंगर कैटी पेरी, चार महिलाओं के साथ स्पेस में चक्कर लगाने जा रही हैं. सिर्फ 11 मिनट की ट्रिप, और एक टिकट का दाम है, ढाई करोड़. आखिर ये बीच और माउंटेन पर्सन के बीच ये स्पेस पर्सन कैसे उभर आये? और कितनी बड़ी है ये स्पेस टूरिज्म की इकॉनमी? जानने के लिए देखें ‘आसान भाषा में’ का ये एपिसोड.
आसान भाषा में: केटी पेरी के ने स्पेस में 11 मिनट बिताए, कितना खर्चा आया?
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में Space Tourism Industry की वैल्यू थी 7 हज़ार 200 करोड़ रुपये थी जो 2024 में 11 हज़ार करोड़ से ज्यादा हो गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement