दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस कहानी की शुरुआत होती है, इंडियन नेवी के एक हीरो से. एडमिरल SM नंदा, 1970 से 1973 तक चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रहे. 1971 युद्ध में एडमिरल नंदा का बड़ा रोल रहा था. उन्हीं की लीडरशिप में इंडियन नेवी ने कराची पोर्ट पर हमला कर पाकिस्तानी नेवी को भारी नुकसान पहुंचाया था. इस कारण उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया. एडमिरल नंदा का नाम पनडुब्बी खरीद से जुड़े एक घोटाले में भी आया था. वीडियो देखें.
तारीख: 25 साल पहले पूर्व नेवी चीफ के पोते ने BMW से 7 लोग कुचल डाले, सजा क्या मिली?
इस एपिसोड में कहानी 1999 Delhi Hit And Run Case की. सब इंस्पेक्टर जगदीश पांडे, दिल्ली के लोधी कॉलोनी के पास रोड पर बनी एक पुलिस बैरिकेडिंग के पास खड़े थे. सामने लाशों का ढेर लगा हुआ था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement