ये क़िस्सा एक ऐसे शख़्स का है, जिसकी वजह से लोगों ने नदी में नहाना छोड़ दिया था. जिसे एक रात सपना आया और उसने 90 हज़ार लोगों को 90 दिनों के भीतर देश छोड़ने का फ़रमान सुना दिया. जो अपने साइज़ के जूते खरीदने के लिए अचानक ब्रिटेन पहुंच गया. जो अपनी फ़्रिज़ में दुश्मनों के कटे हुए सिर रखा करता था. जिसने यूनाइटेड नेशंस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि हिटलर ने यहूदियों के साथ ठीक किया. कौन था ये शख्स, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.