The Lallantop

खुल्ला चैलेंज, PVR की ये वाली सीटें ऑनलाइन बुक करके दिखाओ

ऑनलाइन बुकिंग में बड़ा पेंच.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पिक्चर देखने जाते हैं? बिलकुल जाते होंगे. क्यूं नहीं जाते होंगे? क्या मजा आती है पिक्चर देखने में. पाइरेटेड फ़िल्में देखना तो बेवकूफों का काम है. हॉल में जब तक सलमान भाई की एंट्री पर सीटी नहीं बजाई तब तक क्या मजा? हमारा दैत्य तो वूल्वरीन की एंट्री पर जोर से चीख दिया था, "बड़े पापा आ गए...!!!" खैर, किसको क्या चिल्लाना है, सब अपने हिसाब से तय कर लें. लेकिन ये मालूम है कि अगर पहले ही फ़िल्म का टिकस बुक कर रहे हो तो पीवीआर में एक झोल सा होता है. उस झोल में होता ये है कि कुछ तय सीटें आप बुक नहीं कर सकते. देखिये. 13 अक्टूबर को एमएस धोनी फिल्म का शो अगर हम एमजीएफ़ गुड़गांव में बुक करवाना चाहें तो तीसरी रो खाली मिलती है. इसे बुक नहीं किया जा सकता. Fullscreen capture 13-10-2016 144128.bmp इसके बाद तूतक तूतक तूतिया का टिकट इसी थियेटर में 13 अक्टूबर की तारीख में बुक करवाने की कोशिश की. फिर से तीसरी रो में सीट अवेलेबल नहीं मिली. Fullscreen capture 13-10-2016 144140.bmp थियेटर बदलते हैं. अब आते हैं पीवीआर लॉजिक्स, नोएडा पर. यहां भी एमएस धोनी फिल्म का टिकस बुक करने चले तो मिला कि पीछे से तीसरी सीट नहीं मिल सकती. Fullscreen capture 13-10-2016 144936.bmp 1. ऐसा इसलिए है क्यूंकि पीवीआर ने अपने कस्टमर्स का खास ख्याल रखते हुए उनके लिए कुछ रिज़र्व सीटें रखी हुई हैं. ऐसी हालत में जब किसी कस्टमर को उसकी सीट पर बैठने में कोई दिक्कत आ रही हो तो उसे उस तीसरी रो में बिठाया जाता है. 2. इसके साथ ही अगर कोई प्रेग्नेंट महिला, सीनियर सिटिज़न, विकलांग व्यक्ति जो विंडो से टिकट लेता है और जल्दी में है, उसे इस रो में सीटें मिलती हैं. 3. कोई भी वीआईपी, सरकारी अफ़सर अगर बिना बताये फिल्म देखने चला आये तो वो इसी रो में विराजमान होता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement