बुधवार, 22 फरवरी को सुबह-सुबह एक खबर आई. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर पुलिस पहुंची. और उन्हें नोटिस थमा दिया. अपराध था एक गीत लिखने और गाने का, जिसमें गायिका ने उस घटना के लिए सरकार पर निशाना साधा था, जिसमें प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की घर में जलकर मौत हो गई थी. ये घटना यूपी के कानपुर देहात जिले के अकबरपुर इलाके में हुई थी.
कौन हैं नेहा सिंह राठौर जिनके एक गाने पर यूपी की सियासत हिल गई?
नेहा ने पहले वाले 'का बा' गीत में लखीमपुर, हाथरस कांड और कोरोना में मौतों को जोड़कर बवाल मचा दिया था!

पुलिस ने नेहा के गाए गीत से समाज में दुश्मनी फैलने की बात भी लिखी है. नेहा सिंह राठौर को पुलिस की नोटिस का तीन दिन के अंदर जवाब देना है. पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नेहा सिंह राठौर बिहार की बेटी और यूपी की बहूनेहा एक भोजपुरी गायिका हैं. नाता बिहार और यूपी दोनों से है. बिहार के कैमूर जिले में पैदा हुईं और यूपी के कानपुर में पढ़ाई की. फिर यूपी के ही अंबेडकरनगर में उनकी शादी हुई. नेहा इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. सरकरों को चुभने वाले अपने गानों की ही वजह से. पहली बार तब चर्चा में आईं जब बिहार व यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने गानों से सरकारी तंत्र की कमियों को उजागर किया. 'बिहार में का बा' और 'यूपी में का बा' से सत्ताधारी पार्टियों पर जमकर चोट की.
बिहार में का बा, गीत में उन्होंने गाया था,
लखीमपुर और हाथरस कांड, सब एक गीत में‘कोरोना से बीमार बा, बाढ़ से बदहाल बा, भरी जवानी में मंगरुवा चलत ठेगुरवा चाल बा... बिहार में का बा.’
यूपी चुनाव के दौरान नेहा राठौर ने अपने गाने में प्रदेश सरकार पर हमला बोला था. यूपी चुनाव के दौरान जारी किए गए राठौर के गाने में लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, हाथरस में दुष्कर्म समेत कई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार से सवाल किया था.
राठौर ने अपने उस गाने में कहा था,
रवि किशन के गाने की टक्कर में गाना!‘बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा....हाथरस के निर्णय जोहत लड़की के परिवार बा... अरे का बा.. यूपी में का बा... कोरोना से लाखन मर गईल ले,...कोरोना से लाखन मर गईल ले ... लाशन से गंगा भर गईल बे, टिकठी औ कफन नोचत कुकुर बिलार बा, ऐ बाबा, यूपी में का बा...’
यूपी चुनाव के समय नेहा का गाना बीजेपी सासंद रवि किशन के 'यूपी में सब बा' के एक दिन बाद ही रिलीज हुआ था. रवि किशन के 'यूपी में सब बा' गाने के बोल भी तब खूब छाए रहे थे. इस गीत में उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था. गीत में कहा गया, ‘जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा.’
रवि किशन के इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों का जिक्र था. साथ ही माफिया के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को मिलने वाले राशन से जुड़ी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र था. इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा था.
‘यूपी में का बा’ से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता के लिए भी एक गाना गाया था. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 66 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक, ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक उनके गाने खूब शेयर किए जाते हैं.
पुलिस के एक्शन पर नेहा क्या बोलीं?आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्र से बात करते हुए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा,
'मैं एक लोक गायिका हूं, आम जन की बात करती हूं, यूपी में बीजेपी की सरकार है तो सवाल सपा से तो पूछूंगी नहीं. मैं आगे भी गाती रहूंगी, लोक गायिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, पहली बार नहीं है कि मैंने 'यूपी में का बा' करके सवाल पूछा है.'
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा,
नेहा से पूछे गए ये 7 सवाल'मेरे उन सवालों का जवाब आजतक नहीं मिला. उन्हे मिर्ची लग गई. पुलिस पहले ससुराल गई, फिर कल रात 8 बजे आई, मेरे पति को फोन करके झूठ बोला गया, छात्र बनकर फोन किया गया था, करीब 6 से 7 पुलिस वाले आए थे, मेरी शादी को आठ महीने हुए है, मेरे ससुर जी परेशान हो गए हैं.'
1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.
वीडियो: नेहा सिंह राठौर ने 'UP में का बा…' विवाद पर लल्लनटॉप को क्या बताया?