The Lallantop

बेयर ग्रिल्स की हकीकत जानकर सिर पीट लेंगे

आपने भी टीवी पर घंटों इस आदमी को जंगलों में संघर्ष करते देखा होगा, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बेयर ग्रिल्स, वो आदमी जो नर्क में भी खुशी-खुशी रह सकता है. कुछ भी खा कर ज़िंदा रह सकता है. दुनिया के किसी भी कोने में सर्वाइव कर सकता है. बराक ओबामा और केट विंसलेट (अरे वही टाइटैनिक वाली) को जंगल में सांप बिच्छू खाने बुला सकता है. अगर आप अब तक ये बातें परम सत्य समझते आए हैं तो भईया ऐसा है कि बेयर ग्रिल्स बाबू आप को आज तक बनाते (समझ तो गए ही होगे) आए हैं.   bear grylls बेयर ग्रिल्स का पहले एक शो आता था ‘अल्टिमेट सर्वाइवर’. इस शो में बेयर एक कैमरा के साथ दुनिया की तमाम मुश्किल जगहों पर कुछ दिन तक अकेले रहते थे और बाद में फुटेज को एडिट कर के शो बनाया जाता था. मगर ये शो टीवी के लिए उतना ‘मसालेदार’ नहीं बन पाया जितनी उम्मीद थी. फिर नया शो बना ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’.
बेयर के नए शो में एक पूरा क्रू 6-7 दिन में एक ऐपिसोड शूट करता है. जिसे दो दिन के सर्वाइवल के तौर पर दिखाया जाता है. कई बार छोटी ऊंचाइयों से लगाई गर्ई छलांगों को पहाड़ से कूदना दिखाया जाता है. तमाम तरह के कीड़ों को खाना शो की वैल्यू बढ़ाने का एक एलीमेंट होता है. जिन गुफाओं में पहले से पूरा क्रू मौजूद होता है उनको सूनसान और खतरनाक दिखा कर फिल्माया जाता है.
ऐसा भी नहीं है कि शो में दिखाई गई हर चीज़ फेक हो. तमाम स्क्रिप्ट के बाद भी कई स्टंट रियल होते हैं. खाने-पीने से जुड़ी वो अजीब चीज़ें भी वास्तविक होती हैं. तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद बेयर कई बार अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं. कुल मिला कर कहने का मतलब ये है कि शो में जो स्टंट दिखाई पड़ते हैं उनमें खतरा तो खूब होता है मगर जीने मरने के सवाल जैसी कोई परिस्थिति नहीं होती. हमारी बात पर विश्वास न हो तो लड़के का खुद का इंटरव्यू और ऑफ कैमरा फुटेज देख लेओ कि कितना सच है कितना ड्रामा. https://www.youtube.com/watch?v=RpJ8fpOmXGU https://www.youtube.com/watch?v=3UpSlpvb1is

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement