The Lallantop

मुट्ठी में दबी रेत ने बना दिया उसे इंटरनेट का सबसे मशहूर बच्चा

एक फोटो ने फेमस कर दिया और उसी के बूते उसने अपने पापा की जान भी बचा ली.

post-main-image
Courtesy- Laney Griner
लैनी ग्रीनर फोटोग्राफर हैं. 26 अगस्त 2011 को वो अपने 11 महीने के बेटे के साथ एक बीच पर थीं. बेटे ने मुट्ठी में रेत भरी और खाने को था. ऐन मौके पर मम्मी ने फोटो खींच ली. फ्लिकर और गेट्टी इमेज पर डाल दी. फोटो लोगों को बड़ी पसंद आई.
Courtesy- Laney Griner
Courtesy- Laney Griner

बच्चे का नाम था सेमी ग्रिनर. जिसकी फोटो कुछ दिनों बाद दूसरी वेबसाइट्स ने उठा ली और फोटोशॉप से पीछे एक बच्चे का टूटा हुआ रेत का किला दिखाया. कैप्शन था 'I Hate Sandcastles' लोगों को बहुत भाया और ऐसी ही कई और फोटोज चल निकलीं. लोग अपने हिसाब से मसखरी करने लगे. जैसा कि इंटरनेट पर होता है.

pic60016_www.kepfeltoltes.hu_

2011 के दौर में एडवाइस एनिमल नाम से एक Meme series चली. जिसमें ऊपर की लाइन में किसी समस्या का जिक्र होता और नीचे उसका एकदम सटीक हल लिखा होता.  ये ऐसा था कि जिस चीज से लोग परेशान रहते हों उसका आपने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है और इस चीज को सैमी ग्रिनर की फोटो के साथ दिखाया जाता.

qzl5gyp

ये तमाम Meme, Success kid के नाम से मशहूर हुए. एक सेकंड Meme समझते हैं न आप? ये पढ़िए दुनिया के सबसे इंटरेस्टिंग आदमी की नौकरी चली गई
. तो इन Memes की लोकप्रियता को देख 2012 में वर्जिन मीडिया ने इस फोटो को अपने विज्ञापनों में जगह दी थी.


Source- Virgin Media
Source- Virgin Media

सक्सेज किड का डंका व्हाइट हाउस में भी बजा. ये तब पता चला जब व्हाइट हाउस ने शरणार्थियों के प्रवास से जुड़े एक सुधार को पास करने के समर्थन के लिए ट्विटर पर इसका इस्तेमाल किया. इस Meme को 2013 का तीसरा सबसे चर्चित Meme माना गया है.
https://twitter.com/WhiteHouse/status/347386897582141441
जैमी ने न सिर्फ नाम कमाया बल्कि अपने पापा की जान भी बचाई. उसके पापा को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसों की जरुरत थी. उसकी मम्मी ने GoFundMe campaign कैंपेन लांच किया और सैमी ने लोगों से मदद मांगी. सात दिन में उनके पास इतने पैसे आ गए जितने से उसके पापा का इलाज आराम से हो गया.
Courtesy- Laney Griner
Courtesy- Laney Griner

जैमी अब बड़ा हो रहा है, और ऐसा दिखता है.
Courtesy- Laney Griner
Courtesy- Laney Griner