मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने उन्हें प्रणाम करते हुए लिखा,
वर्ल्ड ऑफ सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हो गया.
एक लैजेंड को फेयरवेल.
'कहानी' फिल्म वाले बंगाली एक्टर परमब्रत ने लिखा,
मीडिया के दोस्तों से रिक्वेस्ट है कि रिएक्शन के लिए कॉल न करें. ये पेन बहुत पर्सनल है. ये लॉस मेरा अपना है.
फेलूदा नहीं रहे. अपु ने हमें अलविदा कह दिया. आज बंगाली सिनेमा अनाथ हो गया है.
ऐसे ही संदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन, सौरव गांगुली ने भी दिए.
15 नवंबर, 2020 वो दिन था, जब सिनेमा जगत ने एक अनूठा सदस्य खो दिया. एक्टर सौमित्र चैटर्जी नहीं रहे. उनका निधन हो गया. अक्टूबर में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में सेहत सुधरी भी लेकिन अंत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. याद करेंगे सौमित्र दा को. बंगाली और वर्ल्ड सिनेमा के अप्रतिम, प्यारे नायक को.
