24 अक्तूबर 2020 (अपडेटेड: 23 अक्तूबर 2020, 05:01 AM IST)
मिर्ज़ा अबू ज़फ़र सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह ज़फ़र. जिन्हें हम बहादुर शाह ज़फ़र के नाम से जानते हैं. आख़िरी मुग़ल बादशाह. तखल्लुस के लिए ज़फ़र इस्तेमाल करते थे. उर्दू शायर थे. अव्वल दर्जे की कइयों ग़ज़लें लिखीं. आज इन्हीं बहादुर शाह ज़फ़र का जन्मदिन है. पेश हैं इनके लिखे कुछ चुने हुए शेर: