The Lallantop

CBSE टॉपर की मार्कशीट में एक बात दिल तोड़ने वाली है जो किसी को नहीं दिखी!

टॉपर्स को इस गलती का विरोध करना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इंसान की सबसे बड़ी चाहत क्या होती है? पैसा, पावर, प्यार. स्टूडेंट की चाहत क्या होती है? हाथ से V बनाकर फोटो खिंचाना. अखबारों में अपने नाम के आगे टॉपर लिखाना. और लाखों स्टूडेंट्स की भीड़ के बीच अपनी अलग पहचान बनाना. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने इनमें से कुछ हासिल कर लिया. जैसे फोटो सेशन और टॉपर का तमगा. लेकिन एक चीज जो वो नहीं पा सकीं वो है भीड़ में अलग दिखना. उनकी मार्कशीट देख लो.
ये लाल निशान ही आज के स्टूडेंट्स की तकदीर है
ये लाल निशान ही आज के स्टूडेंट्स की तकदीर है

ये क्या तमाशा है? आजकल तो स्कूलों में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए क्या क्या किया जाता है. अच्छी राइटिंग के एक्स्ट्रा नंबर मिलते हैं. स्टार दिए जाते हैं. कभी कभी तो पप्पी भी मिल जाती है. लेकिन इस मार्कशीट में इतना अच्छा परफार्म करने के बावजूद कोई निशान नहीं दिखता. बेशर्मी से लिख दिया गया है Result: PASS. इतना भी नहीं हो सका कि इसका कलर बदल देते. थोड़ा बोल्ड कर देते. आगे कुछ अच्छा सा निशान बना देते. पता तो लगता कि ये टॉपर की मार्कशीट है.
CBSE वालों को बस पर्चा सेट करना है. लीक होने पर जांच कराना है. पेपर करवा के मार्कशीट दे देना है. कुछ सामाजिक जिम्मेदारी है ही नहीं. चलो हम ही बता देते हैं कि उस मार्कशीट में PASS के साथ क्या लिख सकते हैं-
1. सब पर भारी 2. New twitter trend 3. Result: नंबरफाड़


ये भी पढ़ें:
CBSE 10th Result 2018: एक-दो नहीं चार स्टूडेंट्स हो गए टॉपर

500 में 499 नंबर पाने वाली लड़की को टॉपर कहना बहुत बड़ी गलती है!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#FitnessChallenge में क्या आप इन जरूरी लोगों को शामिल कर पाएंगे मंत्री जी?

अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्वीट किया है कि फॉलोवर्स की बाढ़ आ जाएगी!

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement