The Lallantop

जिसने पहली बार थर्मामीटर से अल्कोहल निकाल पारा भरा था

डेनियल गैब्रियल फॉरेनहाइट, माने फॉरेनहाइट थर्मामीटर बनाने वाले बंदे का बर्थडे है आज.

Advertisement
post-main-image
Source- cloudinary
डेनियल गैब्रियल फॉरेनहाइट वो आदमी है जिसने 1714 में कांच की नली में पारा घुसाया और दुनिया ने उसे तापमापी के नाम से जाना. आज से ठीक तीन सौ तीस साल पहले उनका जन्म हुआ. शहर का नाम डेंजिग था.

मशरूम ने अनाथ कर दिया 

Advertisement

अच्छे खाते-पीते घर में पैदा हुए थे. अपने पांच- भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. 15 साल के थे तो मां-बाप नहीं रहे. उनने गलती से जहरीला मशरूम खा लिया था. तब उनकी देखरेख करने वालों ने उन्हें एमस्टर्डम भेज दिया.

सजा के तौर पर इंडिया भेजे जाने वाले थे

Advertisement

सोचा गया था फॉरेनहाइट बुककीपिंग का काम सीखेंगे, लेकिन उनका मन थर्मामीटर बनाने में ज्यादा लगता था. वो अपने काम से गायब रहने लगे. नतीजा ये हुआ कि उनके शहर के मुखियाओं को जब इसका पता लगा तो उनने उन्हें गिरफ्तार कर ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ इंडिया भिजवाने का प्रबंध करा दिया. लेकिन वो यहां-वहां भटकते रहे और कभी डेनमार्क, कभी जर्मनी, कभी हॉलैंड, स्वीडन, और कभी पोलैंड. इस दौरान वो पढ़ते-सीखते रहे.

18 साल कोई नहीं जान पाया थर्मामीटर का राज 

वो थर्मामीटर बनाने के लिए डेनिश एस्ट्रोनॉमर ओलॉस रोमर्स से बहुत इंस्पायर भए थे. रोमर्स ने अल्कोहल से थर्मामीटर बनाया था. फॉरेनहाइट ने पूरे अठारह साल तक किसी को थर्मामीटर बनाने का फ़ॉर्मूला नहीं बताया था. उनने अपनी जिंदगी में खूब अल्टीमीटर, बैरोमीटर और थर्मामीटर बनाए. नीदरलैंड के हाग में पचास बरस की उमर में उनकी मौत हो गई. तारीख थी 16 सितंबर 1736.   37 फॉरेनहाइट स्केल में पानी का फ्रीजिंग पॉइंट 32 डिग्री फॉरेनहाइट होता है, और बॉयलिंग पॉइंट 212 डिग्री फॉरेनहाइट. फॉरेनहाइट से सेल्सियस में बदलना हो तो कुल तापमान में 32 घटाइए, 5 से गुणा कीजिए और 9 से भाग कर दीजिए. सेल्सियस से फॉरेनहाइट में बदलना हो तो  9 से गुणा कीजिए, 5 से भाग दीजिए और 32 जोड़ दीजिए. फॉरेनहाइट वाला स्केल यूएस और कैरेबियन देशों में अब भी यूज की जाती है.

Advertisement
Advertisement