पूछा जाए कि हिंदी सिनेमा के फादर कौन हैं तो पहला जवाब होगा दादा साहब फाल्के. लेकिन कौन हैं बॉलीवुड की मां? इतना सोच काहे रहे हैं. 20 साल कौन रही हैं फिल्मी मम्मी? 'मेरे पास मां है' इत्ता बड़ा डायलॉग किस मम्मी के लिए था. सही पहचाना. निरुपा रॉय ने करीब 200 फिल्मों में मां का रोल किया है. फिल्मी मम्मी निरुपा के बारे में कुछ खास बातें- 1- साल 1931, एक गुजराती फैमिली में पैदा हुई निरुपा रॉय का बचपन में नाम था कोकिला किशोरचंद्र बलसारा.![]()
बॉलीवुड की इस मां की शादी असल जिंदगी में 15 की उम्र में हो गई थी
अमिताभ बच्चन की मम्मी का नाम पूछो तो लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. पहला नाम निरुपा रॉय का सूझता है. आज बरसी है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
Advertisement
Advertisement