The Lallantop

जिन्ना पर पहला हमला नेहरू या मोदी ने नहीं, मनमोहन सिंह ने किया था

ये किस्सा बड़ा दिलचस्प है, जिसे खुद मनमोहन सिंह ने सुनाया है.

Advertisement
post-main-image
जिन्ना और मनमोहन पाकिस्तान में पडोसी हुआ करते थे.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अभी विवादों में है. तभी से जिन्ना चर्चा में हैं. हर जगह उन्हीं की बातें हो रही हैं.  इसी कड़ी में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी एक मज़ेदार किस्सा सुनाया है.
7 मई को बैंगलुरू में पत्रकारों से बात करते में मनमोहन सिंह ने अपने बचपन का एक वाकया बताया. उन्होंने बताया कि जब वो 13 साल के थे तब पहली बार जिन्ना से मिले थे. वो लाहौर में जिन्ना के घर के पास रहा करते थे. कॉलेज के दिनों में मनमोहन को हॉकी खेलने का बड़ा शौक था. हॉकी का मैदान जिन्ना के घर के पास था. जब वो हॉकी खेला करते थे तो जिन्ना अक्सर अपने घर के बाहर खड़े होकर देखा करते थे.
एक दिन खेलते टाइम मनमोहन ने हॉकी स्टिक से बॉल मारी जो सीधे जिन्ना को जाकर लगी. लेकिन अच्छी बात यह रही कि जिन्ना के ज्यादा चोट नहीं लगी. जिन्ना ने भी इसे इग्नोर कर दिया था.
ये किस्सा भारत के विभाजन होने से पहले का था.
ये किस्सा भारत के विभाजन होने से पहले का था.

इस किस्से को बताने के बाद एक पत्रकार ने मनमोहन से मजाकिया अंदाज में कहा कि यह जिन्ना पर पहला हमला था. और आपको इसका बखान करते हुए क्रेडिट लेना चाहिए. इस पर मनमोहन अपने चित-परिचित अंदाज में हल्के से मुस्कुरा दिए.
दरअसल मनमोहन पाकिस्तान के पंजाब में पैदा हुए थे. और भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद हिन्दुस्तान आ गए थे. अभी मनमोहन उन कुछ लोगों में से हैं जिन्होंने जिन्ना से मुलाकात की थी. मनमोहन अपने कॉलेज टाइम में जिन्ना के पडोसी थे.


ये भी पढ़ें-
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीः जहां जिन्ना मुद्दा ही नहीं है

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लड़के की बंदूक के साथ तस्वीर, सच क्या है?

बिना वीसी के कहे यूनिवर्सिटी में नहीं जा सकती पुलिस, जांच किसकी करेंगे कमिश्नर

इंडिया में इनसे बड़ा मुसलमान कभी पैदा नहीं हुआ

हामिद अंसारी की कौमी एकता पर खतरे की बात का क्या जवाब दिया नरेंद्र मोदी ने

वीडियो- मोदी और पीयूष गोयल के उस हर गांव में बिजली पहुंचाने के दावे की सच्चाई

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement