The Lallantop

@ को आप कब क्या पढ़ते हैं?

ज़्यादातर लोग अपनी ई-मेल आईडी ग़लत बताते हैं!

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर
आपका ई मेल हो या जहां से आपने ई मेल रिसीव किया हो. ई मेल कोई भी हो उसमें एक चिन्ह होता ही होता है. आज हम इसी साइन या चिन्ह की बात करेंगे. इसकी बात करने से पहले ही हम आपको बता दें कि ये चिन्ह अन्यथा तो एट दी रेट पढ़ा जाता है जी मेल में केवल ‘एट’ पढ़ा जाता है. और हां आपको इस ‘एट’ या ‘एट दी रेट’ वाले साइन का लास्ट में एक और इंट्रेस्टिंग यूज़ बताएंगे.
बहुत पहले से @ को स्पेनिश भाषा में 25 पाउंड के बराबर वजन की एक इकाई के रूप में उपयोग किया जाता रहा है. धीरे-धीरे पूरे विश्व में इस @ सिंबल का उपयोग ‘की दर से’ या ‘की रफ्तार से’ या शुद्ध अंग्रेज़ी में कहें तो एट दी रेट ऑफ़ के लिए होने लगा.
जैसे 12 नींबू @ 2 रुपए का मतलब - 12 नींबू, जिनमें से हर नींबू का मूल्य 2 रुपए है.
यूं, कुल मूल्य हुआ 24 रुपए.
इस तरह, 12 नींबू @ 2 रुपए को ऐसे बोलेंगे – 12 नींबू, 2 रुपए प्रति नींबू की दर से.
या, 12 नींबू एट दी रेट ऑफ़ 2 रुपए प्रति नींबू.
ऐसे ही ‘गाड़ी @ 60 किमी/घंटे’ की रफ़्तार से चल रही थी, का मतलब हुआ कि गाड़ी की रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
रेट एक मार्केट की सांकेतिक फोटो

आप @ का उपयोग इनवॉइस वगैरह में देखते आए हैं. बाद में इसका उपयोग इतना ज़्यादा होने लगा कि इसके लिए कीबोर्ड तक में एक अलग ‘की’ है. लेकिन इंटरनेट के आ जाने से कई चिन्हों के मायने बदल गए. क्यूं इसको समझना आसान है. देखिए जब इंटरनेट नया-नया आया था तो कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा माध्यम टेक्स्ट था. (टेक्स्ट को भेजने, रिसीव करने और स्टोर करने में ऑडियो या वीडियो की तुलना में कहीं कम डेटा खर्च होता है, साथ ही टेक्स्ट के लिए ज़्यादा साधनों – कैमरा, वॉईस रिकॉर्डर आदि की ज़रूरत नहीं पड़ती और हां, टेक्स्ट एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने में, यदि जानबूझकर छेड़छाड़ न की जाए तो, ज़्यादा परिवर्तित/करप्ट नहीं होता.)
और टेक्स्ट लिखने के लिए आपके पास किबोर्ड के अलावा कुछ नहीं था. कुछ नए चिन्हों की ज़रूरत पड़ी तो सोचा नया किबोर्ड क्यूं ही डिज़ाइन किया जाए, पहले वाले ही कुछ सिंबल क्यूं न यूज़ कर लिए जाएं. जैसे, # जिसे अब हैशटैग के रूप में उपयोग किया जाता है वो पहले अनुक्रम बताने के लिए यूज़ किया जाता था, अब भी.
ठीक वैसे ही @ चिन्ह किसी व्यक्ति को ट्विटर में टैग करने के लिए यूज़ किया जाता है. लेकिन ये तो फिर भी नई बात है. इंटरनेट में @ का उपयोग एक नए चिन्ह के रूप में किसी का ई मेल लिखने के होने लगा था. यदा lallantopmail@gmail.com इसमें ‘जी मेल डॉट कॉम’ डोमेन है. आसान शब्दों में कहें तो डोमेन मतलब वो वेबसाइट या उस सर्वर का नाम जहां पर आपकी ही नहीं कईयों को मेल सुरक्षित हैं. लेकिन @ से पहले वाला भाग ही ये सुनिश्चित करता है कि ‘जी मेल डॉट कॉम’ डोमेन में एकत्रित सारी मेल्स में से आपकी ही मेल आपतक पहुंचे.
ये पूरा आपका ई मेल पता है. ई मेल एड्रेस. इसे कैसे पढ़ेंगे? लल्लनटॉप मेल एट दी रेट जी मेल डॉट कॉम?
जी नहीं केवल लल्लनटॉप मेल एट जी मेल डॉट कॉम. 'दी रेट' या 'की दर से' लगाने की ज़रूरत नहीं. बल्कि आपके आसपास खड़े जानकार लोगों द्वारा इसे गलत और कह दिया जाएगा.
हमारी ज़रूरत के हिसाब से कीबोर्ड में कम शब्द और चिन्ह थे, लेकिन हम लोग क्रिएटिव हैं, उन्हीं चिन्हों से नए मायने निकाल लिए. सोचिए इमोटिका भी तो हमारी क्रियेटिविटी का एक उत्कृष्ट नमूना है. अब आप इस चिन्ह को ‘सेमी कोलन, ब्रैकेट क्लोज़’ थोड़ी न कहेंगे, विंक कहेंगे न? ; - )
एट दी रेट
वैसे इस @ का एक और उपयोग लेखों/टेक्स्ट में होता है. ठीक वैसे ही जैसे ऑडियो कंटेंट में बीप का. यानी किसी अपशब्द को ‘ब्लर’ करने के वास्ते.


वीडियो देखें -

खदान से पत्थर निकलने से उसके बेचने तक की कहानी देख लीजिए -

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement