The Lallantop

'धुरंधर' वाले एसपी असलम चौधरी को असल ज़िंदगी में RAW ने मरवाया था? पूरी कहानी पता चल गई

'Dhurandhar' vs Reality: 9 जनवरी 2014 को कराची के Lyari Expressway पर हुए car bomb blast में पाकिस्तानी पुलिस अफसर SSP Chaudhary Aslam की मौत हो गई थी. उन्हें कराची का Super Cop और Encounter Specialist माना जाता था. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में हत्या के लिए Research and Analysis Wing (RAW) पर आरोप लगाया गया, लेकिन भारत ने इन दावों को खारिज किया. इस हमले की जिम्मेदारी Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) ने ली थी.

Advertisement
post-main-image
धुरंधर में संजय दत्त ने चौधरी असलम का किरदार निभाया है. (Photo: ITG)

तारीख 9 जनवरी 2014... जगह कराची का ल्हारी एक्सप्रेसवे... दोपहर का वक्त. सड़क पर गाड़ियां भाग रही थीं. तभी एक कार में जोरदार धमाका होता है. पल भर में सब कुछ धुएं और आग में बदल जाता है. कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ देते हैं. कुछ ही मिनटों में कराची में एक नाम गूंजने लगता है- एसपी चौधरी असलम मारे गए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वही चौधरी असलम, जो उन दिनों कराची अंडरवर्ल्ड के लिए खौफ का दूसरा नाम था. वही चौधरी असलम, जिसने ल्हारी के कुख्यात डॉन रहमान बलोच का एनकाउंटर किया था. वही चौधरी असलम, जिसका किरदार सालों बाद फिल्म धुरंधर में संजय दत्त निभाते नजर आए. और फिर कुछ महीनों बाद पाकिस्तान की मीडिया में एक नया धमाका होता है. दावा किया जाता है कि चौधरी असलम की मौत के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी RAW (Research and Analysis Wing) का हाथ था.

SP Aslam Accident
ल्हारी एक्सप्रेसवे पर की गई असलम की हत्या (फोटो- एक्स)

सवाल कई हैं. चौधरी असलम कौन था. उसकी मौत कैसे हुई. RAW का नाम कहां से आया. और इन आरोपों पर भारत ने क्या कहा. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशती है ये रिपोर्ट.

Advertisement

धुरंधर फिल्म इस वक्त लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश हो रही है. हर किरदार की चर्चा है. अक्षय खन्ना का रहमान डकैत हो या संजय दत्त का एसपी चौधरी असलम. खास तौर पर संजय दत्त का रोल इसलिए चर्चा में है क्योंकि लोग कह रहे हैं कि परदे पर दिखा असलम, असली जिंदगी के चौधरी असलम से काफी मिलता जुलता है.

कुछ रिपोर्ट्स तो यहां तक कहती हैं कि चौधरी असलम खुद संजय दत्त से प्रभावित था. उनकी चाल, उनकी स्टाइल, उनका रौब. बहरहाल फिल्म से इतर अब चलते हैं हकीकत की तरफ.

यह भी पढ़ें- इंडियन पासपोर्ट पर घूम रहा था बोंडी बीच का आरोपी साजिद, 6 बार तो भारत भी आ चुका था

Advertisement
कौन था चौधरी असलम?

सबसे पहले जान लेते हैं कि चौधरी असलम था कौन. चौधरी असलम पाकिस्तान का एक सीनियर पुलिस अफसर था. सिंध पुलिस में उसने एसएसपी के तौर पर काम किया. कराची जैसे शहर में, जहां गैंग वॉर, आतंकवाद और माफिया रोज की कहानी थे, वहां असलम को सरकार का सबसे भरोसेमंद हथियार माना जाता था.

पाक मीडिया उसे सुपर कॉप कहती थी. कोई उसे पाकिस्तान का सबसे सख्त पुलिसवाला बताता था. उस पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होने का तमगा भी लगा. कहा जाता है कि उसने कई बड़े अपराधियों और आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर किया.

लेकिन इसी के साथ उस पर ये आरोप भी लगते रहे कि उसने कई बार कानून की किताब बंद रखी और सीधे गोली का रास्ता चुना.

Ch Aslam
एसपी चौधरी असलम (फोटो- विकिपीडिया)
कैसे हुई थी मौत?

अब आते हैं उसकी मौत पर. फिल्म में आपने देखा कि चौधरी असलम रहमान डकैत को मार देता है. लेकिन असल जिंदगी में कहानी यहीं खत्म नहीं होती. सवाल ये है कि खुद चौधरी असलम को किसने मारा.

असलम की मौत 9 जनवरी 2014 को होती है. वो अपनी कार से जा रहा था. ल्हारी एक्सप्रेसवे पर उसकी गाड़ी पहुंचती है और तभी कार में लगा बम फट जाता है. धमाका इतना तेज होता है कि गाड़ी का नामोनिशान नहीं बचता. इस हमले में चौधरी असलम के साथ उसका ड्राइवर और एक सुरक्षाकर्मी भी मारे जाते हैं. कराची दहल उठता है.

Aslam
ब्लास्ट के बाद चौधरी असलम की कार (फोटो- एक्स)

कुछ वक्त बीतता है और फिर पाकिस्तान के कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक नया एंगल लेकर आते हैं. कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी RAW थी. एक पाकिस्तानी पोर्टल ने दावा किया कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने पूछताछ में ये बात कबूल की थी. लेकिन इस दावे के समर्थन में न कोई ठोस सबूत सामने आया, न कोई स्वतंत्र पुष्टि.

भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साफ कहा कि ये बेबुनियाद और मनगढ़ंत कहानियां हैं.

कहतवपहेपोल
पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव (फोटो- एएनआई)
RAW नहीं तो फिर कौन?

तो फिर सच क्या है. अगर असल सच्चाई की बात करें तो चौधरी असलम की हत्या की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने खुद ली थी. TTP के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि ये हमला उनके मारे गए साथियों का बदला था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान का कहना था कि चौधरी असलम ने उनके सदस्यों को मारा, उन्हें टॉर्चर किया और घायल किया. इसी वजह से उसे निशाना बनाया गया. यानी कहानी बिल्कुल साफ है. चौधरी असलम की मौत के पीछे तालिबान था. RAW वाले आरोप पाकिस्तान की पुरानी आदत का हिस्सा बनकर रह गए.

फिल्म धुरंधर ने चौधरी असलम के किरदार को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. लेकिन पर्दे की चमक से अलग, हकीकत में उसकी कहानी बारूद, बदले और सियासत से भरी हुई थी.

वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’

Advertisement