The Lallantop

भरत जान गए थे दशरथ का ये सीक्रेट

रामायण में दो प्रसंग सबसे हार्ट टचिंग हैं. दशरथ की मृत्यु और सीता की किडनैपिंग. दशरथ की मृत्यु का सीक्रेट भरत को पता था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
स्टेप मम्मी कैकेयी के कहने से राम चले गए जंगल. राजा दशरथ इस तकलीफ को झेल न सके. कुछ ही दिन में स्वर्ग सिधार गए. भरत और शत्रुघ्न थे अपने ननिहाल में. इसलिए ऑफिशियली उनको किसी ने इस दुर्घटना के बारे में बताया नहीं. लेकिन भरत को पता चल गया था. उनको रात में सपना आया था. देखा कि दशरथ काले कपड़े पहने हैं. येलो कलर की औरतें उनको मार रही हैं. लाल रंग की बड़ी सी माला पहने थे राजा. एक रथ जिसे गधे खींच रहे थे. उसी पर बैठे जा रहे थे साउथ की ओर. साउथ, जहां यमराज का घर है. (वाल्मीकि रामायण)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement