बिहार में बाढ़ क्यों आती है?

तस्वीर अररिया की है, जो नेपाल से सटा हुआ है.
इसका एक लाइन में जवाब तो ये है कि इसकी भौगोलिक परिस्थिति ही ऐसी है. और बिहार की भौगोलिक परिस्थिति को समझने के लिए नेपाल की भौगोलिक परिस्थिति को समझना होगा. इसलिए क्योंकि बिहार में सात जिले ऐसे हैं जो नेपाल से सटे हैं. ये जिले हैं - पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज. नेपाल पहाड़ी इलाका है. जब पहाड़ों पर बारिश होती है, तो उसका पानी नदियों के ज़रिये नीचे आता है और नेपाल के मैदानी इलाकों में भर जाता है. नेपाल में कई ऐसी नदियां हैं जो नेपाल के पहाड़ी इलाकों से निकलकर मैदानी इलाकों में आती हैं. फिर वहां से और नीचे बिहार में दाखिल हो जाती हैं. उदाहरण के लिए-
# नेपाल से निकलने वाली बागमती नदी बिहार के सीतामढ़ी में आती है. वहां से शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए बेगुसराय में आकर बूढ़ी गंडक में मिल जाती है.
# नेपाल से ही निकलने वाली कारछा नदी सीतामढ़ी में आती है. वहां से दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया होते हुए मधेपुरा में कोसी में मिल जाती है.
# नेपाल से निकलने वाली कोसी सुपौल में बिहार में शामिल होती है. वहां से मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर होते हुए कटिहार में गंगा में मिल जाती है.

बिहार में नदियां ऐसे बहती हैं. और रिकॉर्ड है कि सबसे ज्यादा तबाही कोसी नदी करती है.
# नेपाल की कोनकाई नदी किशनगंज के ज़रिये बिहार में आती है. कटिहार होते हुए पश्चिम बंगाल चली जाती है.
# नेपाल की कमला नदी मधुबनी आती है. दरंभगा और सहरसा होते हुए मधेपुरा में कोसी में आकर मिल जाती है.
# नेपाल से ही निकलने वाली गंडक वाल्मिकीनगर आती है. हाजीपुर-सोनपुर की सीमा बनाते हुए गंगा में मिल जाती है.
क्या सिर्फ नेपाल की ही नदियों से बाढ़ आती है?

बिहार में नदियां सिर्फ नेपाल से ही नहीं आती हैं.
जवाब है नहीं. बिहार की उत्तरी सीमा नेपाल से, पूर्वी सीमा बंगाल से, पश्चिमी सीमा यूपी से और दक्षिणी सीमा झारखंड से लगती है.
# बिहार में गंगा यूपी से आती है. गंगा बक्सर, आरा, छपरा, हाजीपुर, पटना, बेगुसराय, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर होते हुए कटिहार जाती है और वहां से बंगाल चली जाती है.
# घाघरा गोपालगंज की सीमा से लगते हुए सीवान और छपरा आती है. गंगा में मिल जाती है.
# सोन, पुनपुर और फल्गु नदी झारखंड से आती है.
# सोन नदी सासाराम, अरवल, आरा होते हुए पटना जाती है और गंगा में मिल जाती है.
# पुनपुन औरंगाबाद और जहानाबाद होते हुए पटना के पास फल्गु में मिलती है.
# फल्गु नदी गया, जहानाबाद होते हुए पटना में गंगा में मिल जाती है.
# महानंदा पश्चिम बंगाल से आती है. किशनगंज और कटिहार होते हुए फिर बंगाल चली जाती है.
# इसके अलावा बिहार के कैमूर से दो नदियां निकलती हैं कर्मनाशा और दुर्गावती.
इसके अलावा और भी कुछ वजहें हैं, जो सीधे तौर पर नेपाल से जुड़ी हैं.# बिहार में बाढ़ का सबसे ज्यादा पानी नेपाल से आता है. नेपाल में पानी इसलिए नहीं टिकता क्योंकि वो पहाड़ी इलाका है. नेपाल में पिछले कई सालों में खेती की ज़मीन के लिए जंगल काट दिए गए हैं. जंगल मिट्टी को अपनी जड़ों से पकड़कर रखते हैं और बाढ़ के तेज बहाव में भी कटाव कम होता है. लेकिन जंगल के कटने से मिट्टी का कटाव बढ़ गया है.

खेती के लिए नेपाल में बड़े पैमाने पर जंगल काटे गए हैं. इसकी वजह से बारिश का पानी बढ़ता है तो वो मिट्टी का कटाव भी करता है.
# नेपाल में कोसी नदी पर बांध बना है. ये बांध भारत और नेपाल की सीमा पर है, जिसे 1956 में बनाया गया था. इस बांध को लेकर भारत और नेपाल के बीच संधि है. संधि के तहत अगर नेपाल में कोसी नदी में पानी ज्यादा हो जाता है तो नेपाल बांध के गेट खोल देता है और इतना पानी भारत की ओर बहा देता है, जिससे बांध को नुकसान न हो.
# 2018 में इस मौसम में नेपाल के तराई इलाके में औसतन 50 मिली मीटर बारिश हुई थी. और इस साल ये बारिश 280 से 300 मिलीमीटर तक हो गई है. यानी इस साल बारिश पिछले साल के मुकाबले करीब छह गुना ज्यादा हुई है.
अभी बिहार में क्या हालात हैं?
बिहार में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, सुपौल और किशनगंज में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग यानी डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक, अभी तक बाढ़ की वजह से 18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.

बिहार में करीब 600 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं और इसकी वजह से चार लाख क्यूसेक पानी बिहार में आया है. ये बाढ़ की सबसे बढ़ी वजह है. 14 जुलाई को बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने बाढ़ का हवाई सर्वे किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स 13 टीमें प्रभावित इलाकों में लगाई गई हैं.

कोसी बैराज में कुल 56 गेट हैं और सभी को खोल दिया गया है.
152 रिलीफ कैंप खोले गए हैं, जिनमें करीब 50,000 लोगों को रखा गया है. इन सबके लिए 251 कम्यूनिटी किचन बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति सीतामढ़ी की है, जहां 11 लाख लोग प्रभावित हैं, वहीं अररिया में 5 लाख लोगों पर बाढ़ का सीधा असर है.
बिहार के कई जिलों में बाढ़, पूर्वी चंपारण के DM रमन कुमार की बोरी लादे हुए तस्वीर हुई वायरल