The Lallantop

बीबी की वाइन्स वाले भुवन बाम की सीरीज़ 'ढिंढोरा' ट्रेलर में आपने ये बातें नोटिस की?

इसी साल अपने माता-पिता को खो देने के बाद यूट्यूबर भुवन बाम अपनी पहली वेब सीरीज़ लेकर आ रहे हैं.

post-main-image
वेब सीरीज़ 'ढिंढोरा' में समीर, भुवन और टिटू मामा के किरदार में भुवन बाम.
मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम एक वेब सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज़ का नाम है- 'ढिंढोरा'. पिछले दिनों इस सीरीज़ का पोस्टर ट्वीट करते हुए 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने लिखा था-
''सुना है भुवन बाम इंडिया के पहले कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने उन्हीं कैरेक्टर्स को मिलाकर एक वेब सीरीज़ बनाई है, जो वो अपने चैनल के वीडियोज़ में प्ले किया करते थे. मुझे बड़ी खुशी होती है कि यंग टैलेंट्स ऑडियंस के लिए इस तरह के नए आइडियाज़ लेकर आते हैं. मैं उन्हें 'ढिंढोरा' के लिए धेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.''

# किस बारे में होगी ये सीरीज़?
'ढिंढोरा' की कहानी एक मिडल क्लास फैमिली की है, जहां हर बात पर हल्ला कट जाता है. ब्रेकफास्ट से लेकर करियर चॉइसेज़ पे डिबेट चल रही है. पैसे की तंगी तो अलग है ही. मगर अचानक से इस फैमिली की 11 करोड़ रुपए की लॉटरी लग जाती है. लॉटरी की रकम मिली नहीं मगर खुशियां मनाईं जाने लगीं हैं. ये हमें इसलिए पता है क्योंकि सीरीज़ की शुरुआत ही इस डायलॉग से होती है-
''हम मिडिल क्लास वालों की तो आदत है न, सपने पूरे होने से पहले उसे जी लेने की.''
मोहल्ले भर को बता दिया जाता है कि उनकी लॉटरी लगी है. यहीं से इस सीरीज़ को 'ढिंढोरा' टाइटल मिलता है. मगर इस सबके बीच भुवन के पिता की किसी वजह से डेथ हो जाती है. कभी खुशी कभी ग़म वाला सिचुएशन बन जाता है. मगर इस ट्रेलर को देखने भर से सीरीज़ की पूरी कहानी का पता नहीं चलता. ये अच्छी बात भी और बुरी भी.
अच्छी बात इसलिए क्योंकि आज कल के समय में फिल्मों के ट्रेलर्स में पूरी कहानी बता दी जाती है. इससे फिल्म देखने का मज़ा खराब हो जाता है. बुरी बात इसलिए कि 'ढिंढोरा' का ट्रेलर थोड़ा अधूरा सा लगता है. ट्रेलर में ये होता है कि आपको फिल्म या सीरीज़ के बारे में एक बेसिक आइडिया दे दिया जाता है. वो एक तरह से कॉन्टेंट का सिनॉप्सिस होता है. मगर 'ढिंढोरा' के ट्रेलर में वो सर्किल पूरा नहीं होता. मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भुवन बाम का यूट्यूब स्टारडम अलग लेवल का है. वो आदमी कुछ भी क्रिएट करता है, लोग लाइन लगाकर देखते हैं. 'ढिंढोरा' का ट्रेलर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

# कैसा है 'ढिंढोरा' का ट्रेलर?
'ढिंढोरा' का ट्रेलर रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों बाद यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया. इस सीरीज़ में आपको वो सबकुछ देखने को मिलेगा, जो आपको आमतौर पर भुवन बाम के वीडियो में देखने को मिलता है. बस फर्क ये है कि वीडियोज़ में सिर्फ एक सिचुएशन होती है. यहां प्रॉपर कहानी है. 'ढिंढोरा' में ढेर सारे मीम रेफरेंसेज़ भी मिलते हैं. जैसे-
* मनोज तिवारी और डॉली बिंद्रा के बीच हुई बिग बॉस वाली ऑमलेट लड़ाई * दिल से बुरा लगता वाला वायरल मीम * क्राइम पैट्रोल का स्पूफिकरण * एंड ऑफ कोर्स टिक टॉक जोक
मगर ट्रेलर देखकर लगता है कि ये सब कॉन्टेंट के साथ कायदे से जा रहा है. कुछ आउट ऑफ दी प्लेस नहीं लग रहा. बाकी बातें सीरीज़ की रिलीज़ के बाद पता चलेंगी.
# वन मैन आर्मी- भुवन बाम
इस सीरीज़ का कॉन्सेप्चुअलाइज़ेशन और आइडिया भुवन बाम का है. साथ ही भुवन ने 'ढिंढोरा' में वो सभी नौ कैरेक्टर्स प्ले किए हैं, जो वो अपने वीडियोज़ में प्ले करते हैं. अपनी इस सीरीज़ के लिए बैकग्राउंड म्यूज़िक और तीन गाने भी खुद भुवन ने ही बनाए हैं. हालांकि भुवन के अलावा इस सीरीज़ में आपको अन्य एक्टर्स भी दिखाई देंगे. अनूप सोनी इस सीरीज़ में क्राइम पैट्रोल से इंस्पायर्ड किसी शो के एंकर का रोल किया है. ट्रेलर में हमें राजेश तैलंग भी देखने को मिलते हैं. इसके अलावा टीवीएफ वाले बद्री चवन भी ट्रेलर के कुछ सीन्स में नज़र आते हैं. कुल मिलाकर बढ़िया ऑनसॉम्बल लग रहा है.
भुवन ने इस साल कुछ ही समय के अंतराल पर अपने माता-पिता को खो दिया. उसके बाद से अब तक उनकी कोई वीडियो रिलीज़ नहीं हुई है. वो सीधे ये सीरीज़ लेकर आ रहे हैं.
यूट्यूब वीडियोज़ में भुवन के पिता बबलू जी का रोल भी भुवन खुद करते हैं. ट्रेलर के एक सीन में भुवन.
यूट्यूब वीडियोज़ में भुवन के पिता बबलू जी का रोल भी भुवन खुद करते हैं. ट्रेलर के एक सीन में भुवन.


# कब और कहां आएगी 'ढिंढोरा'?
इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है रोहित राज ने और डायरेक्टर हैं हिमांक गौर. इस सीरीज़ का स्क्रीनप्ले भुवन ने हुसैन और अब्बास दलाल जैसे पॉपुलर फिल्म राइटर्स के साथ मिलकर लिखा है. 'ढिंढोरा' 14 अक्टूबर को बीबी की वाइन्स चैनल पर रिलीज़ होगी.