The Lallantop

चाचा-मामा के बच्चों से शादी के ये नियम आपको हैरान कर देंगे!

जानिए, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कज़न-मैरिज़ को कैसे देखा जाता है

Advertisement
post-main-image
ये है गेम ऑफ़ थ्रोंस की कहानी. (सांकेतिक तस्वीर)

जेमी लैनिस्टर (Jaime Lannister) और सर्सी लैनिस्टर (Cersei Lannister). जुड़वां भाई-बहन हैं. जेमी और सर्सी बचपन से एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. हालांकि सर्सी की शादी किंग रॉबर्ट बैरेथिऑन (King Robert Baratheon) से होती है. लेकिन इस शादी के बाद भी जेमी और सर्सी के बीच सेक्शुअल रिलेशन बना रहता है. रॉबर्ट बैरेथिऑन से शादी के बाद सर्सी के तीन बच्चे भी होते हैं. दो बेटे- जॉफरी और टॉमेन, और एक बेटी मार्सियेला. इल्ज़ाम है कि ये तीनों बच्चे जेमी के हैं. कहानी में कई जगह जेमी को इन बच्चों से पितृवत व्यवहार करता दिखाया जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement