The Lallantop

दूरी 65 KM, टाइम 7 घंटे, उम्र 4 साल: कहानी बुधिया सिंह की

बुधिया सिंह भारत की अोलंपिक उम्मीद था. अगला 'मिल्खा सिंह'. रियो में मैडल जीतेगा ऐसा सबने कहा. फिर कहां गया वो?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

स्पोर्ट्स बायोपिक हिन्दी सिनेमा की नई in thing हैं. 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कॉम' अौर 'अज़हर' जैसी स्पोर्ट्स बायोपिक आ चुकी हैं, अौर महेन्द्र सिंह धोनी अौर सचिन तेंदुल्कर पर फिल्मों की तैयारी है. इन सिताराजड़ित फिल्मों के बीच एक अौर फिल्म है जिसका ट्रेलर कल रात रिलीज़ हुआ, 'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन'. लेकिन स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्मों की कतार में खड़ी यह फिल्म कुछ अजीब लगती है, क्योंकि डायरेक्टर सौमेन्द्र पढी निर्देशित मनोज बाजपेयी अौर तिलोत्तमा शोम जैसे मंझे हुए कलाकारों से जड़ी यह फिल्म एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में है जिसका भारतीय खेलों के अधिकृत इतिहास में कहीं नामोल्लेख ही नहीं मिलता.

'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन' कहानी है ऐसी चकाचौंध प्रतिभा की, जिसे पहले पूरे देश ने सर पर बिठाया. फिर अचानक गलती समझ आने पर पूरी व्यवस्था उसे रोकने में जुट गई. 'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन' कहानी है ऐसे मैराथन चैम्पियन की, जिसकी उम्र है 4 साल.

https://www.youtube.com/watch?v=YGft9XiX4bs

65 KM, 7 घंटे, 4 साल, कहानी बुधिया सिंह के स्टारडम की

दस साल हुए इस बात को. 2006 की मई का महीना था. तड़के सवेरे रथयात्रा के लिए मशहूर शहर पुरी से एक 4 साल के बच्चे ने दौड़ना शुरु किया. उसके साथ थे उसके कोच, बिरंची दास. कई सीआरपीएफ के जवान भी बच्चे का उत्साह बढ़ाने के लिए दौड़ में शामिल थे, लेकिन धीरे-धीरे वो भी बुधिया की इस दौड़ के दर्शकों में बदल गए, अौर रास्ते में बच्चे को गुज़रता देखने वाले बहुत सारे लोग भी. दोपहर में बच्चा जब रुका, तो उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच चुका था. चार साल के बुधिया सिंह ने 65 किलोमीटर की दूरी, मैराथन से भी डेढ़ गुना ज़्यादा, सिर्फ़ 7 घंटे 2 मिनट में तय की. बुधिया का नाम सबसे कम उम्र के मैराथन धावक के रूप में 'लिमका बुक अॉफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हुआ.

Advertisement


Budhia Singh, a four-year-old child, runs during a marathon in the eastern Indian city of Bhubaneswar, May 2, 2006. The four-year-old from the slums of eastern India dubbed "marathon boy" after he ran for seven hours in sapping summer heat may be forced to hang up his training shoes by officials worried his health is at risk. Photo taken May 2, 2006. REUTERS/Sanjib Mukherjee - RTR1D8ME
बुधिया सिंह, 2 मई 2006 को पुरी से भुवनेश्वर की अोर दौड़ते हुए, Photo: reuters

अचानक बुधिया अौर उनके कोच बिरंची राष्ट्रीय खबरों में थे. एक लोकल टीवी चैनल ने तो बुधिया को 'प्रिय उड़िया' प्रतियोगिता के लिए नॉमिनेट भी कर दिया अौर उन्हें दुकानों के उद्घाटन, खेल मेलों, म्यूज़िक वीडियो लॉंच अौर अवार्ड फंक्शंस में बुलाया जाने लगा. वे रातोंरात स्टार बन गए. कितने ही लोग यंग बुधिया को भारत की 'अोलंपिक गोल्ड' की नई उम्मीद बता रहे थे. बुधिया के लिए टीवी चैनलों पर 'देश का अगला मिल्खा सिंह' जैसी हैडलाइंस चल गई थीं.

Advertisement

कैसे मिले थे बिरंची को बुधिया सिंह?

कोच बिरंची से बुधिया के मिलने की भी बहुत फिल्मी कहानी है. बुधिया के पिता उसके जन्म के पहले ही गुज़र गए थे. तीन बहनों अौर बुधिया की देखभाल करने को मां सुकांति दास के बरतन मांजकर कमाए पैसे कभी पूरे नहीं पड़ते थे. एक दिन मजबूर होकर सुकांति ने बुधिया को 800 रुपए में फेरीवाले को बेच दिया. जूडो कोच बिरंची उस समय भुवनेश्वर की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी 'सालियासाही झोपड़पट्टी एसोसिएशन' के प्रेसीडेंट हुआ करते थे अौर उन्होंने बुधिया को बेचनेवाली खबर सुनकर अपनी जेब से 800 रुपया देकर बुधिया को छुड़ाया. यहीं से बुधिया उनकी सरपरस्ती में आ गया.

फिर एक दिन अचानक बुधिया की 'प्रतिभा' का पता चला बिरंची को, जब गाली देने की सज़ा पर उसे बिरंची ने दौड़ने को कहा अौर भूल गए. जब बिरंची घंटो बाद वापस लौटे, बुधिया दौड़ ही रहे थे. यहीं से बुधिया की खास ट्रेनिंग शुरु हुई. पुरी से भुवनेश्वर वाली चर्चित दौड़ के बाद बुधिया की ज़िन्दगी के अगले कुछ महीने स्टारडम के थे. अन्य जगहों से छोटे से बुधिया को मैराथन दौड़ने के अॉफर मिलने लगे. मई 2006 से सितम्बर 2007 के बीच बुधिया सिंह ने 48 मैराथन दौड़ में भाग लिया.


यहां तक बुधिया सिंह की कहानी किसी सपने के सच हो जाने की तरह थी. गरीब परिवार का बच्चा, जिसे अचानक अपने भीतर छिपी प्रतिभा की मणि हासिल हो गई थी. बेहतर ज़िन्दगी हासिल करने की अपनी उम्मीद को जीने की कोशिश करता बच्चा अचानक पूरे देश की उम्मीद बन गया. लेकिन फिर यही कहानी पलक झपकते ही लालच की, सौदेबाज़ी की, सिस्टम के फेलियर की अौर सपनों के फर्श पर गिरकर टूट जाने की कहानी बन जाती है.

क्यों खत्म हुआ बुधिया का करियर जन्म से पहले ही?

यह उत्सव का माहौल साल भर भी नहीं चला. चार साल के बच्चे को मैराथन दौड़ाना बहुत से मानवाधिकार संगठनों की नज़र में बाल शोषण का मामला था. 2007 में बाल कल्याण विभाग ने बुधिया के मैराथन दौड़ने पर रोक लगा दी. कोच बिरंची ने इसके खिलाफ़ हाईकोर्ट में अपील कर दी. केस की सुनवाई के दौरान सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर बुधिया को इस छोटी उम्र में मैराथन दौड़ने की इजाज़त दी गई, तो उनकी हड्डियों का विकास ठीक से नहीं होगा अौर वे कम उम्र में ही बर्नआउट के शिकार हो जायेंगे.

Advertisement

बुधिया के लम्बी दूरी के दौड़ों पर रोक लग गई. सितंबर 2007 में बुधिया को उनके कोच से अलग कर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी अॉफ इंडिया (SAI) के होस्टल में भर्ती करवा दिया गया. कोच बिरंची का बुधिया को लेकर देखा गया अोलंपिक जीतने का सपना बहुत निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ. अप्रैल 2008 में बिरंची दास को किसी पुराने झगड़े के चलते दो बंदूकधारियों ने गोली मार दी.


कहां है भारत की 'अोलंपिक उम्मीद' बुधिया सिंह आज?

चौदह साल के बुधिया सिंह आज भी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में उसी स्पोर्ट्स अथॉरिटी के हॉस्टल में रहते हैं. अौर उनकी मां आज भी भुवनेश्वर की उसी सालियासाही झोपड़पट्टी में रहती हैं. बुधिया छुट्टियों में मिलने जाते हैं मां से. पिछले दिनों जब सौमेन्द्र पाढी की फिल्म 'दूरंतो' ने 'सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म' कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता तो मीडिया को फिर से बुधिया की याद आई. उनकी तलाश हुई, कुछ स्टोरीज़ हुईं. जो कहानी निकलकर आई वो बहुत आशाजनक नहीं है.

बुधिया का मैराथन दौड़ना हमेशा के लिए बन्द हो गया, कम से कम आज का सच तो यही है. सरकार की पहल पर जिस स्कूल में इंग्लिश मीडियम स्कूल में उनका एडमीशन करवा दिया गया है, उससे बुधिया सिंह का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. सरकार उनकी पढ़ाई अौर रहने का खर्च उठा रही है. लेकिन अपनी मैराथन ट्रेनिंग से दूर बुधिया आज भी खुद को बंधा हुआ महसूस करता है, जैसे किसी ने उसके पंख कतर दिये हों. अप्रैल 2016 में इंडियन एक्सप्रेस
ने जब बुधिया से मुलाकात की तो बुधिया ने शिकायत भरे लहजे में बताया, "यहां तो मुझे बस अधिकतम 1500 मीटर दौड़ने को कहते हैं. मेरे कोच मुझे मेरी गति बेहतर करने को कहते हैं, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि ये मेरी कैसे मदद करेगा. मुझे तेज गति वाली दौड़ों में भागना पसन्द ही नहीं, लेकिन यहां मुझे वही करने को कहा जाता है."


बुधिया सिंह 2015 में. इमेज यूट्यूब पर 'मैराथन बॉय' फिल्म से
बुधिया सिंह 2015 में. यूट्यूब पर 'मैराथन बॉय' फिल्म से

बुधिया सिंह आज चार साल का 'वंडरकिड' नहीं है. आज वो भुवनेश्वर के स्पोर्ट्स हॉस्टल में पढ़नेवाले डेढ़ सौ अन्य बच्चों में से एक सामान्य किशोर है, जो अपनी रेजिमेंटेड स्कूली जिन्दगी से चिढ़ा हुआ है. लेकिन जिन लोगों ने 2006-07 का समय अौर उस दौर में बुधिया की उप्लब्धियों को नज़दीक से देखा है, उन्हें इसमें एक बड़े मौके का ज़ाया होना नज़र आता है. खेल पत्रकार संबित महापात्र उनमें से एक हैं. "वो एक सामान्य बच्चा नहीं था. उसे खास किस्म की कोचिंग, भोजन अौर देखभाल की ज़रूरत थी. ऐसी सुविधाएं जो बुधिया को किसी स्पोर्ट्स हॉस्टल में 140 अौर बच्चों के बीच मिलना संभव नहीं." संबित ने एक्सप्रेस को बताया.


बुधिया ने भी कहा, "मेरा विश्वास है कि मेरा जन्म मैराथन दौड़ने के लिए हुआ है. आज भी मैं घंटों दौड़ सकता हूं, बिना ज़रा भी थके. लेकिन यहां मुझे ना सही ट्रेनिंग मिल रही है, ना खाना. यहां मुझे चिकन के बस 3-4 पीस खाने को मिलते हैं, जबकि बिरंची सर मुझे चार साल की उम्र में ही इससे ज़्यादा खुराक दिया करते थे. ऐसा लगता है जैसे मैं जेल में हूं."

जब बुधिया से कोच बिरंची के साथ बिताए दिनों के बारे में पूछा जाता है, तो बुधिया कहता है, "मैं उस समय बहुत ही छोटा था. मुझे ज़्यादा कुछ तो याद नहीं. हां, सर (बिरंची दास) का व्यवहार मेरे साथ बहुत अच्छा था अौर वो मेरी ऐसे देखभाल करते थे जैसे मैं खुद उनका बच्चा हूं." बिरंची की मृत्यु के साथ ही बुधिया का अोलंपिक वाला सपना भी टूट गया लगता है.


एचटी
की एक अौर रिपोर्ट में संबित बताते हैं, "अोलंपिक? वो तो आजकल अपनी स्कूल की रेस भी नहीं जीत पाता है."

कहानी का दूसरा पक्ष भी है

खेत राम अौर टी गोपी जैसे अोलंपियन धावकों को ट्रेन करनेवाले कोच सुरेन्द्र सिंह भंडारी का मानना है कि बुधिया को अभी मध्यम दूरी की दौड़ पर ही टिके रहना चाहिए, जब तक उनका शरीर मैराथन दौड़ने के लिए तैयार नहीं हो जाता. भारतीय खिलाड़ी का शरीर, खासकर उसकी बोन डेंसिटी अन्य विदेशी खिलाड़ियों से भिन्न होती है अौर उनका शरीर मैराथन जैसी दौड़ के लिए 20 की उम्र के बाद ही तैयार होता है. अगर बुधिया ने 13-14 की उम्र में मैराथन दौड़ना शुरु कर दिया तो उनका शरीर 20-21 तक पहुंचते-पहुंचते चोटों से घिर जाएगा अौर बर्नआउट का शिकार हो जाएगा.

जब 2007 में बुधिया को मैराथन दौड़ने से अलग किया गया, तो कई लोगों ने इसे उनकी प्रतिभा की हत्या बताया था. लेकिन उन्हें दौड़ते रहने देना फिर उनके बचपन की हत्या था. बुधिया के मैराथन दौड़ने से उनके शरीर का नुकसान स्पष्ट था, लेकिन उनका दौड़ना कई परिवारों का जीवन चला रहा था. उनके दौड़ने से बहुत से लोगों के स्वार्थ सध रहे थे, जिनमें परिवार, मीडिया अौर सिस्टम से जुड़े लोग भी शामिल थे.


अौर हमें स्वीकार करना चाहिए, कि सालों से एक अोलंपिक मैडल को तरसते देश के हम तमाम नागरिक भी कहीं ना कहीं इसके ज़िम्मेदार थे. चार साल के बच्चे को 'वंडरकिड' बनाकर, उस पर अपनी उम्मीदों का बोझ डालते हुए हमने सोचा भी नहीं कि हम इस बच्चे के बचपन की हत्या के उत्सवधर्मी आयोजन में शामिल हो गए थे.

उस वक्त इंडिया टुडे
से बातचीत में मशहूर स्पोर्ट्स डॉक्टर वेस पेस ने बताया था कि बिना सही डॉक्टरी सलाह के चार साल के बच्चे को ऐसी कठिन शारीरिक एक्टिविटी में डाला ही नहीं जा सकता. ऐसे में चार साल के बुधिया को मैराथन ट्रैक से हटाया जाना उनके बचपन की रक्षा की तरह भी पढ़ा जा सकता है.


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है फिल्म

फिल्म का एक सीन
फिल्म का एक सीन

सौमेन्द्र पढी की फिल्म में मनोज बाजपेयी विवादास्पद कोच बिरंची सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. तिलोत्तमा शोम बुधिया की मां सुकांति की भूमिका निभा रही हैं. चार साला बुधिया सिंह की भूमिका में मास्टर मयूर हैं. पहले इस फिल्म का नाम 'दूरंतो' था अौर इसी नाम से फिल्म ने इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट चिल्ड्रन्स फिल्म का पुरस्कार जीता. लेकिन कमर्शियल रिलीज़ के लिए फिल्म का नाम बदलकर 'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन' कर दिया गया है. कहीं ना कहीं निर्माताअों को भी उम्मीद है कि बुधिया सिंह का नाम उन्हें लोकप्रियता दिलवाने में मददगार बनेगा. 'बुधिया सिंह' फिर दौड़ेगा, किसी अौर के लिए.

Advertisement