जीते
नीतीश मिश्रापार्टी: बीजेपी
वोट मिले: 80832
जीत का अंतर: 39006
हारे
राम नारायण यादवपार्टी: सीपीआई
वोट मिले: 41826

सोर्स - चुनाव आयोग की वेबसाइट
पिछले चुनाव के नतीजे
2015: राजद से गुलाब यादव को 64320 वोट मिले थे. नीतीश मिश्रा को 63486 वोट. जीत का अंतर 834 वोट.2010: जदयू से नीतीश मिश्रा को 57,652 वोट मिले थे. राजद से जगत नारायण को 36,971 वोट. जीत का अंतर 20,681 वोट.
सीट ट्रिविया
# इस सीट से तीन बार जीत चुके हैं नीतीश मिश्रा.# नीतीश मिश्रा के पिता स्व. जगन्नाथ मिश्रा ने 23 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.
# राजद के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे गुलाब यादव ने उन्हें बस 834 वोटों के अंतर से हराया था.
# इस सीट पर कुल वोटर 3.16 लाख हैं, जिसमें 1.65 लाख पुरुष वोटर हैं, 1.50 लाख महिला वोटर और 6 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.
# महागठबंधन ने मौजूदा विधायक गुलाब यादव को इस बार झंझारपुर का टिकट ही नहीं दिया.