
पहली बार विधायकी लड़ने वाली मुखिया रितु जायसवाल का क्या हुआ?
परिहास सीट के नतीजे आ गए हैं.
Advertisement

मुखिया के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद रितु जैसवाल ने सीधे विधायकी का चुनाव लड़ा था.
सीट का नाम- परिहार जिला-सीतामढ़ी जीत हासिल की नाम-गायत्री देवी
पार्टी-बीजेपी
वोट मिले-73420
जीत का अंतर-1569 हार का सामना करना पड़ा नाम-रितु जायसवाल
पार्टी-आरजेडी
वोट मिले-71851 तीसरे नंबर पर रहे नाम-अमजद हुसैन
पार्टी -रालोसपा
वोट मिले-9968
बीजेपी की सीटिंग विधायक गायत्री देवी ने नजदीकी मुकाबले में रितु जायसवाल को हरा दिया. जीत का अंतर 1569 रहा. पिछले चुनाव के नतीजे: 2015: बीजेपी प्रत्याशी गायत्री देवी को 66,388 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी के डॉ. रामचन्द्र पूर्वे को 4017 वोटों से हराया था.
2010: बीजेपी के प्रत्याशी रामनरेश यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 32987 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी के डॉ राम चन्द्र पूर्वे को 4218 वोटों से हराया था. सीट ट्रिविया #यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. 2010 और 2015 के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की.
#हैट्रिक का मौक बीजेपी के पास था और बना भी लिया. अपने विधायक पर भरोसा जताया था.
#रितु जायसवाल मुखिया रही हैं. पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ा.
#मुखिया के तौर पर उनके काम करने के मॉडल देशभर में चर्चा हुई.
#जेडीयू की महिला मोर्चा की अध्यक्ष थीं टिकट नहीं मिला फिर आरजेडी में आ गईं.
#आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement