The Lallantop

मम्मी सांसद, पापा विधायक, बिटिया का क्या हुआ?

गायघाट से एलजेपी के टिकट पर कोमल सिंह ने चुनाव लड़ा था.

Advertisement
post-main-image
कोमल सिंह राजनीतिक परिवार से आती हैं. एलजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं.
सीट का नाम- गायघाट जिला-मुज़फ्फरपुर जीत मिली नाम-निरंजन राय पार्टी -आरजेडी वोट मिले-59778 जीत का अंतर-7566 हार मिली नाम-महेश्वर प्रसाद यादव पार्टी-जेडीयू वोट मिले-52212 तीसरे नंबर पर रहीं नाम-कोमल सिंह पार्टी-एलजेपी वोट मिले-36851 Gaighat Final पिछले चुनाव के नतीजे: 2015: महेश्वर प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी. आरजेडी के टिकट पर. उन्हें 67313 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी की वीणा देवी को 3501 वोटों से हराया था. 2010: बीजेपी की वीणा देवी ने जीत हासिल की थी.56386 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी के महेश्वर यादव को 15984 वोटों से हराया था. सीट ट्रिविया #जेपी आंदोलन से पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही. कांग्रेस के नीतीश्वर प्रसाद सिंह लगातार छह बार यहां से विधायक रहे. #इस बार जेडीयू ने महेश्वर प्रसाद यादव पर दांव खेला है जो चार बार विधायक रह चुके हैं. पिछली बार आरजेडी के टिकट पर जीता था. #गायघाट की पूर्व विधायक वर्तमान में वैशाली की सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह मैदान में हैं. #कोमल के पिता नीतीश की पार्टी जेडीयू के एमएलसी हैं. #जेडीयू और एलजेपी की रार के बीच कोमल ने एलजेपी का हाथ थामा. #लोजपा के साथ विचारधारा साथ होने की वजह से एलजेपी में शामिल हुईं. #एमबीए करने के बाद दो साल जॉब किया टाटा कंपनी में. #पहली बार चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement