The Lallantop

सिमरी बख्तियारपुर : VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की सीट का हाल जान लीजिए

चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन छोड़ NDA में शामिल हो गए मुकेश सहनी.

Advertisement
post-main-image
सन ऑफ मल्लाह कहलाने वाले VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव मैदान में हैं
सीट का नाम:  सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)
जीते
सिमरी बख्तियारपुर में राजद के युसुफ़ सलाहउद्दीन चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 75,684 वोट मिले हैं. उन्होंने VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को 1,759 वोटों के अंतर से हराया है,
हारे -
दूसरे स्थान पर रहे मुकेश सहनी को 73,925 वोट मिले हैं.
तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के संजय कुमार सिंह को 6,962 वोट मिले.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा

 
पिछले चुनाव के नतीजे:
2019 में हुए उप-चुनाव में राजद के ज़फ़र इस्लाम को 71,441 वोट मिले थे. उन्होंने जदयू के डॉ. अरुण कुमार को 15,505 वोटों के अंतर से हराया था. अरुण कुमार को 55, 935 वोट मिले थे.
2015 में जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते थे. उन्हें 78,514 (47.52%) वोट मिले थे. उन्होंने तब लोजपा से लड़े यूसुफ़ सलाउद्दीन को 37,806 वोटों के अंतर से हराया था. यूसुफ़ सलाउद्दीन को कुल 40,708 (24.64%) वोट मिले थे.
2010 में डॉ. अरुण कुमार चुनाव जीते थे. उन्हें 57,980 (44.07%) वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैसर को 18,842 वोटों के अंतर से हराया था. महबूब अली कैसर को 39,138 (29.75%) वोट मिले थे.
सीट ट्रिविया
# VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने के कारण ये सीट चर्चा में है. मुकेश सन ऑफ मल्लाह नाम से चर्चा में रहे हैं.
# मुकेश सहनी चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हुए थे.
# इस सीट पर 2005 से ही जेडीयू का कब्ज़ा रहा है. 2019 में हुए उप-चुनाव में इस सीट पर राजद ने जदयू को हरा दिया था.
# इस सीट पर खगड़िया से लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर कांग्रेस के टिकट पर कई बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार महबूब अली के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
# महबूब अली कैसर ने खुलकर अपने बेटे के लिए प्रचार किया है. वो क्षेत्र में हुई चिराग पासवान की सभा में भी नहीं गए थे. माना जा रहा है कि नतीजों के बाद लोजपा उन पर कार्रवाई कर सकती है.
# 2019 में जदयू विधायक दिनेश चंद्र यादव के सांसद चुने जाने के कारण इस सीट पर उप-चुनाव हुए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement