The Lallantop

बस ये चार चीजें न हों, तो 'बाहुबली 2' बहुत अच्छी फिल्म है

कमऑन डूड, यू नो वेयर इट्स रॉन्ग.

post-main-image
यह
आर्टिकल
मूलत: वेबसाइट डेली ओ
के लिए विवेक सुरेंद्रन ने लिखा है.
वेबसाइट की इजाजत से हम इसका हिंदी तर्जुमा आपको पढ़ा रहे हैं. ये ट्रांसलेशन भारती ने किया है.


 
बाहुबली: द बिगिनिंग जबर्दस्त थी और 2015 में मुझे उसे नहीं देख पाने का अफसोस है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को मैंने थिएटर में तब देखा, जब दो हफ्ते बाद उसे दोबारा रिलीज किया गया.
मैं पहले ही बिल्कुल साफ बता दूं कि मुझे इस फिल्म को पहली बार देखने में जितना मजा आया, उतना ही मजा दूसरी बार और उसके बाद कई बार देखकर आया. महिष्मती साम्राज्य को देखकर खुशी और भल्लाल देव को देखकर गुस्सा आया. और मैं भी जानना चाहता हूं कि कटप्पा ने आखिर बाहुबली को क्यों मारा?
bahubali
बाहुबली के दूसरे पार्ट का एक सीन

कुछ दिनों पहले मैंने एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें मैंने कहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा और यह इस बात का सबूत है कि मैं एसएस राजामौलि का जबरदस्त फैन हूं. लेकिन फिल्म का दर्शक होने के नाते मैं उनका क्रिटिक भी हूं. बाहुबली का दूसरा पार्ट देखने से पहले मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये चार चीजें फिल्म में पिछले पार्ट से बेहतर होंगी.
#1. खराब विजुअल इफेक्ट्स
मैं जानता हूं कि बाहुबली उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जिनमें विजुअल इफैक्ट्स का अच्छा इस्तेमाल किया गया, लेकिन मुझे पूरी तरह ऐसा नहीं लगता. पहला पार्ट विजुअल इफेक्ट्स के हिसाब से खराब था और कुछ GIFs की मदद से मैं यह साबित कर सकता हूं.
मैं उम्मीद करता हूं कि विजुअल इफेक्ट के मामले में दूसरा पार्ट मुझे निराश नहीं करेगा. मैंने सुना है कि महिष्मती साम्राज्य को बनाने में इस बार दुनिया के तीन बड़े स्टूडियो की मदद ली गई है, पर मुझे ये अब तक समझ नहीं आया कि हम अपनी फिल्मों में वो वास्तविकता क्यों नहीं ला पाते, जो हॉलीवुड या दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में देखने को मिलते हैं.
vfx
शाहरुख खान का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनकी बड़ी फ्लॉप 'रा-वन' के विजुअल इफेक्ट्स 'बाहुबली' से कहीं बेहतर थे. मैं तो कहूंगा कि 'रा-वन' के इफेक्ट्स 'बाहुबली', 'ईगा', 'मक्खी' 'क्रिश' की सभी सीरीज और 'मोहनजोदारो' से काफी बेहतर थे.
ra-one

#2. जबर्दस्त पुरूषवादी
जब भी मैं पुरूषवाद के मुद्दे पर आता हूं, तो 'बाहुबली' के अंधभक्त कहने लगते हैं कि फिल्म में महारानी शिवगामी, महारानी देवसेना और राजकुमारी अवंतिका जैसे मजबूत किरादार थे, लेकिन थोड़ा ध्यान से देखिए, तो शिवगामी को छोड़कर देवसेना और अवंतिका, दोनों को ही एक आई-कैंडी की तरह इस्तेमाल किया गया.
अवंतिका का रोल तमन्ना भाटिया ने निभाया है. प्यार के नाम पर फिल्म का हीरो उसका पीछा करता है. बाद में उसे परेशान करता है औऱ  फिर मोलेस्ट भी करता है. यह फिल्म हमारी पुरुषवादी सोच की असलियत दिखाती है.
baahubali tatoo scene

#3. खराब गाने
मुझे लगता है कि आप मेरी इस बात से सहमत होंगे. एक फिल्ममेकर बनने की चाह रखते हुए मैं जानता हूं कि कैसे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पंच, डायलॉग्स और गानों को फिल्म में डालने पर मजबूर होते हैं. मैं समझता हूं कि गाने बॉलीवुड स्टाइल फिल्मों के लिए जरूरी भी है, लेकिन 'बाहुबली' के गाने बहुत बेकार रहे.
बाहुबली के एक गाने का दृश्य
बाहुबली के एक गाने का दृश्य

इस फिल्म में जैसी कोरियोग्राफी की गई है, उसे देखकर लगता है जैसे राजमौलि गानों को कहीं बाहर से लाए थे. 'बाहुबली' में उन जगहों पर गाने थे, जहां नहीं होने चाहिए थे. जैसे शिवुडु (बाहुबली) के झरने पर चढ़ते समय. इसके बाद अवंतिका (तमन्ना) के उस शख्स के प्यार में पड़ते समय, जिसने उसे मोलेस्ट किया था और वो आइटम नंबर, जिसमें दो हट्टे-कट्टे लड़कों के साथ तीन लड़कियां डांस करती हैं.
#4. जूनियर आर्टिस्ट
एक इंटरव्यू में राजमौलि ने कहा था कि फिल्म के सेट पर एक लाख से ज्यादा आर्टिस्ट काम कर रहे थे. मैं जानता हूं कि ये बहुत बड़ी भीड़ है. ऐसे में राजमौलि एक ही तरह के लोगों को बार-बार दिखाने से बच सकते थे, लेकिन वो उन्हें सीन देते समय ज्यादा केयरफुल हो सकते थे. सीन कितना भी छोटा क्यों न हो, उसे जूनियर आर्टिस्ट को देते समय सावधान रह सकते थे.
जैसे वो एक्टर, जिसने नवजात बाहुबली को शिवगामी के हाथ से बचाया था. या फिर वो एक्टर, जिसने ऋषि का रोल किया था और शिवुडु की मां को सुझाव दिया था. या कालकेय का किरदार निभाने वाले एक्टर. इन सभी ने अपनी ओवरएक्टिंग से सीन खराब कर दिए. मैं जानता हूं कि तेलगू सिनेमा उतना मुश्किल नहीं है, लेकिन जब आप दुनियाभर के लोगों के लिए फिल्म बना रहे है, तो इतना ध्यान रखना ही होगा.
बाहुबली में कालकेय का किरदार
बाहुबली में कालकेय का किरदार

ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कटप्पा के बाहुबली को मारने का कारण जानकर लोग हैरान रह जाएंगे. मैं भी उम्मीद करता हूं कि ये मुझे हैरान कर दे.
जय महिष्मती


 
ये भी पढ़ें:

बाहुबली-2 लीक हो गई है!

बाहुबली-2 के विजुअल्स को और मजेदार बनाने वाले इस इंसान से मिलिए

इंडिया की सबसे तूफानी फिल्म का सीक्वेल कैसा होगा?